डिंडोरी। अपने कार्यकर्ताओं को सुचिता और अनुशासन का पाठ पढ़ाने वाली बीजेपी जिला अध्यक्षों की नियुक्ति को लेकर विवादो में आ गई है. 16 दिसंबर को बीजेपी ने 3 जिला अध्यक्षों की घोषणा की. (Dindori BJP District President) जिनमें डिंडोरी जिला अध्यक्ष अवधराज बिलैया एक मामले में फरार चल रहे हैं.संघ अच्छे चरित्र वालों को सियासत ने देखना चाहता है, लेकिन डिंडोरी जिले के नए अध्यक्ष पर एक मामला 2014 का दर्ज है. इस प्रकरण में आरोपी अवधराज फरार चल रहे हैं.
कांग्रेस ने साधा निशाना: बीजेपी ने दागी को जिला अध्यक्ष बना दिया. इस नियुक्ति के बाद कांग्रेस को बीजेपी पर हमला बोलने का मौका मिल गया. कांग्रेस प्रवक्ता केके मिश्रा बीजेपी पर तंज कसते हुए कहा की यदि बीजेपी ने एक आरोपी जो कि थाने से फरार घोषित हैं. उन पर कोर्ट केस चल रहा है, लेकिन अब बीजेपी के जिला अध्यक्ष घोषित हो गए हैं. उनके खिलाफ अब कोई कार्रवाईनहीं होगी. क्योंकि बीजेपी में आने के बाद व्यक्ति गंगा की तरह पवित्र हो जाता है. अब उसपर कोई नियम लागू नहीं होंगे.