डिंडौरी।कांग्रेस जिलाध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को पद से हटा दिया गया है. उनके स्थान पर कांग्रेस पार्टी ने अशोक पड़वार को जिलाध्यक्ष की कमान सौंपी है. इसके बाद डिंडौरी कांग्रेस पार्टी के अंदर घमासान मचा हुआ है. वीरेंद्र बिहारी शुक्ला को जिलाध्यक्ष के पद से हटाये जाने से कई लोग नाराज हो गए हैं, जिसमें जिलापंचायत अध्यक्ष रुदेश परस्ते, उपाध्यक्ष अंजू ब्यौहार, नगर परिषद अध्यक्ष सुनीता सारस समेत जिलापंचायत सदस्य एवं पार्षदों ने कांग्रेस पार्टी से सामूहिक इस्तीफा दे दिया है. डिंडोरी के पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष ने कमलनाथ के खिलाफ खोला मोर्चा खोल दिया है.
कांग्रेस में दो फाड़: वीरेंद्र बिहारी के समर्थन में पार्टी के नेताओं ने प्रेस कांफ्रेंस कर इस्तीफे की जानकारी मीडिया को दी है. उन्होंने बताया कि वीरेंद्र बिहारी के नेतृत्व में वर्षों बाद जिलापंचायत एवं नगर परिषद में कांग्रेस ने जीत हासिल की है. उनके साथ कांग्रेसियों ने अच्छा व्यवहार नहीं किया है. कांग्रेस जिलाअध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला का कहना है कि "कांग्रेस के संगठन मंत्री को अंडा मुर्गी नहीं खिला पाया इसलिए हटा दिया गया." प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक होकर वीरेंद्र बिहारी शुक्ला बोले. डिंडोरी में दो कांग्रेस चल रही हैं. ओएमसी और आईएनसी ओमकार मरकाम कांग्रेस और इंडियन नेशनल कांग्रेस."