डिंडोरी।मध्यप्रदेश के डिंडोरी जिले के समनापुर तिराहा पर जिला मोटर एसोसिएशन द्वारा अलग-अलग मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई. कोविड 19 के चलते मोटर मालिकों को लगातार आर्थिक रूप से नुकसान पहुंच रहा है. तो वहीं उनसे जुड़े ड्राइवर और मजदूर भी भुखमरी की कगार पर आकर खड़े हैं. ऐसे में मोटर एसोसिएशन ने प्रदेश के मुख्यमंत्री के नाम डिंडोरी एसडीएम को ज्ञापन सौंपा है और मांगें नहीं माने जाने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है.
मोटर मालिकों ने डंपर खड़े करके किया विरोध प्रदर्शन, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन - Performance of Motor Owners in Dindori
डिंडोरी जिले के समनापुर तिराहा में जिला मोटर एसोसिएशन द्वारा अलग-अलग मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की गई. डंपर मालिकों ने 4 महीने की बैंक किस्त माफ करने समेत कई मांगें की हैं.
![मोटर मालिकों ने डंपर खड़े करके किया विरोध प्रदर्शन, सीएम के नाम एसडीएम को सौंपा ज्ञापन Motor owners protest](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7929386-thumbnail-3x2-jbp.jpg)
Performance of motor owners
मोटर मालिकों का प्रदर्शन
डंपर मालिकों ने ज्ञापन के माध्यम से बताया है कि डिंडोरी में अधिकांश डंपर मालिकों का मुख्य व्यवसाय रेत परिवहन कार्य है. जिसे जिला प्रशासन ने 20 जून से बंद कर रखा है. वहीं अन्य जिलों में रेत खदान 30 जून को बंद की गई है. जिसके चलते उन्हें 10 दिनों का नुकसान भी हुआ है. कोविड-19 के चलते मोटर मालिकों ने 4 महीने की बैंक किस्त माफ करने की मांग की गई है.