डिंडौरी।प्रदेश कांग्रेस की चिकित्सा परामर्श दात्री समिति के सदस्य और निवास विधायक अशोक मर्सकोले ने डिंडौरी आगमन के दौरान पत्रकारों से चर्चा की. उन्होंने बताया की प्रदेश की कांग्रेस पार्टी द्वारा वर्तमान में कोविड-19 के चलते डॉक्टरों की टीम बनाई गई है. जिसमें वो जिले भर में सुविधाओं की जानकारी सहित स्वास्थ विभाग की एक्टिविटी और मरीजों को दिए जाने वाले उपचार की जानकारी लेंगे.
विधायक अशोक मर्सकोले का डिंडौरी दौरा, कोरोना से लड़ने के लिए बनाई डॉक्टरों की टीम
कांग्रेस पार्टी की चिकित्सक परामर्श दात्री समिति के सदस्य विधायक डॉ अशोक मर्सकोले का आज डिंडौरी आगमन हुआ. डॉ. अशोक मर्सकोले डिंडौरी के रेस्ट हाउस पहंचे, जहां उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कोरोना वायरस के चलते अपने डिंडौरी आने का मकसद बताया.
कांग्रेस से निवास विधायक डॉ अशोक मर्सकोले ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर जन जागरूकता एवं जिला प्रशासन के साथ चिकित्सा सुरक्षा विषय पर चर्चा की जानी है. जिले में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए उन्होंने डिंडौरी जिले के चिकित्सकों से अपने अनुभव साझा किए हैं कि किस तरह से प्रॉपर जांच की जानी चाहिए. पीपीई किट है या नहीं, सेनिटाइजर, खाना-पीना तमाम तरह की व्यवस्था को सुनिश्चित किया जाए. जिले में कोरोना वायरस से निपटने तमाम व्यवस्था है कि नहीं यही सब देखने डिंडौरी पहुंचे हैं.
इस दौरान डिंडौरी विधायक एवं पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम,कांग्रेस के डिंडौरी जिला अध्यक्ष वीरेंद्र बिहारी शुक्ला, शहपुरा कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी सहित कांग्रेस पदाधिकरी मौजूद रहे.