मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सियासी घमासान पर बोले विधायक भूपेंद्र मरावी, कहा- सरकार के अच्छे कामों से भयभीत है बीजेपी - कांग्रेस

कमलनाथ सरकार की योजना 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन डिंडोरी के शहपुरा के बिछिया में चौपाल लगाकर किया गया. जिसमें ग्रामीणों की समस्याओं को सुना गया और जल्द निराकरण का आश्वासन भी दिया गया.

MLA Bhupendra Marawi said on the political turmoil
सियासी उठापटक पर बोले विधायक भूपेंद्र मरावी

By

Published : Mar 7, 2020, 11:48 AM IST

डिंडोरी। कमलनाथ सरकार की योजना 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन डिंडोरी के शहपुरा के बिछिया में चौपाल लगाकर किया गया. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी ने राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी.

कार्यक्रम में विधायक भूपेंद्र मरावी ने सबसे पहले सरकार की योजना गिनाईं और लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. तभी विधायक भूपेंद्र मरावी ग्रामीणों के बीच माइक लेकर बीच पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी और उनकी हर समस्या का निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.

शिवराज सिंह चौहान और नरोत्तम मिश्रा पर साधा निशाना

प्रदेश में चल रहे सियासी के घमासान को लेकर भूपेंद्र मरावी ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज और पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि यह उनकी बौखलाहट है. कांग्रेस विधायक ने कहा कि कमलनाथ सरकार हर एक वचन को पूरा कर रही है. हमारी सरकार का कार्य अच्छा है जिसके कारण भाजपा के लोग भयभीत हो रहे हैं. वहीं 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम में कलेक्टर ने बताया कि पानी की समस्या और अन्य शिकायतें सामने आ रही हैं. जिसका जल्द निराकरण किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details