डिंडोरी। कमलनाथ सरकार की योजना 'आपकी सरकार-आपके द्वार' कार्यक्रम का आयोजन डिंडोरी के शहपुरा के बिछिया में चौपाल लगाकर किया गया. कार्यक्रम में मौजूद कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी ने राज्य सरकार की जनहितैषी योजनाओं की जानकारी ग्रामीणों को दी.
कार्यक्रम में विधायक भूपेंद्र मरावी ने सबसे पहले सरकार की योजना गिनाईं और लोगों को भरोसा दिलाया कि उनकी हर समस्या के निराकरण के लिए प्रदेश सरकार प्रतिबद्ध है. तभी विधायक भूपेंद्र मरावी ग्रामीणों के बीच माइक लेकर बीच पहुंचे और लोगों की समस्या सुनी और उनकी हर समस्या का निराकरण के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश भी दिए.