मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

4 दिन बाद नाबालिग का मिला धड़, सिर काटकर चढ़ा दी बलि! - Narbali,Body,Minor,Police Station,

सतना के जुड़वा बच्चों की हत्या के बाद आदिवासी बहुल डिंडौरी जिले में भी एक नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग चार दिन से लापता था. नाबालिग के शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसकी नरबलि दी गई है.

डिंडौरी

By

Published : Feb 25, 2019, 12:00 AM IST

डिंडौरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का शव मिला है, शव पूरी तरह छत-विछत स्थिति में मिला है. नाबालिग की पहचान सुखबार इलाके के दुर्गेश यादव के रुप में हुई है, जिसकी उम्र महज 15 साल थी. मृतक के सिर के बाल भी कटे हुए हैं और सिर भी धड़ से अलग है, जबकि घटनास्थल पर सिर्फ धड़ ही मौजूद है, जिसके चलते नरबलि की आशंका जताई जा रही है.

लापता हुए नाबालिग का चार दिन बाद मिला शव
नरबलि की आशंका और शव के छत-विछत मिलने पर परिजनों पुलिस से जांच की मांग की है. नाबालिग का शव इस हाल में मिला है कि उसका चेहरा तक पहचान में नहीं आ रहा है. शव से कुछ ही दूरी पर पुलिस को मृतक के कटे हुए बाल भी मिले हैं. प्रथम दृष्टया शव देखकर मामला तंत्र-मंत्र से जोड़कर देखा जा रहा है.परिजनों के मुताबिक, नाबालिग 4 दिन पहले घर से 5 रुपये लेकर गया था, उसके बाद वह घर नहीं लौटा. जिसको लेकर कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करा दी गई थी. अब पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details