4 दिन बाद नाबालिग का मिला धड़, सिर काटकर चढ़ा दी बलि! - Narbali,Body,Minor,Police Station,
सतना के जुड़वा बच्चों की हत्या के बाद आदिवासी बहुल डिंडौरी जिले में भी एक नाबालिग की हत्या का मामला सामने आया है. जानकारी के मुताबिक नाबालिग चार दिन से लापता था. नाबालिग के शव को देखकर आशंका जताई जा रही है कि उसकी नरबलि दी गई है.
डिंडौरी
डिंडौरी। कोतवाली थाना क्षेत्र में एक नाबालिग का शव मिला है, शव पूरी तरह छत-विछत स्थिति में मिला है. नाबालिग की पहचान सुखबार इलाके के दुर्गेश यादव के रुप में हुई है, जिसकी उम्र महज 15 साल थी. मृतक के सिर के बाल भी कटे हुए हैं और सिर भी धड़ से अलग है, जबकि घटनास्थल पर सिर्फ धड़ ही मौजूद है, जिसके चलते नरबलि की आशंका जताई जा रही है.