मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री तरुण भनोत ने सहायक आयुक्त को लगाई फटकार, कलेक्टर को जांच के दिये निर्देश - मंत्री ओमकार सिंह मरकाम

डिंडौरी जिले के दौरे पर आए प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने शिकायत मिलने पर सहायक आयुक्त को जमकर फटकार लगाई और कलेक्टर को जांच के निर्देश भी दिए.

Minister Tarun Bhanot reprimanded the Assistant Commissioner in dindori
सहायक आयुक्त पर भड़के वित्त मंत्री तरुण भनोत

By

Published : Jan 22, 2020, 6:46 PM IST

डिंडौरी।जिले के एक दिवसीय दौरे पर आए प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने शहपुरा में योजना समिति की बैठक ली और अधिकारियों से विकास कार्य को लेकर चर्चा की. वहीं बैठक के बाद विधायक की शिकायत पर सहायक आयुक्त अमर सिंह पर को जमकर फटकार लगाई और कलेक्टर को जांच के निर्देश भी दिए.

सहायक आयुक्त पर भड़के वित्त मंत्री तरुण भनोत

विधायक भूपेंद्र मरावी ने मंत्री से मिले और अनुशंसा पत्र पर किसी प्रकार की कार्रवाई न होने पर सहायक आयुक्त अमर सिंह की शिकायत की. जिसको लेकर मंत्री तरुण भनोट नाराज हो गए और सहायक आयुक्त को सब के सामने ही फटकार लगा दी. उन्होंने कहा कि छोटे-छोटे काम आप नहीं कर पाओगे तो अगली बार आपके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

वित्त मंत्री तरुण भनोत के डिंडौरी और शहपुरा दौरे पर उनके साथ कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, शहपुरा कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी, कलेक्टर बी कार्तिकेयन पुलिस अधीक्षक सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details