डिंडौरी। मुख्यमंत्री कमलनाथ आज डिंडौरी पहुंचे, जहां उन्होंने माता सबरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. डिंडौरी, मंडला, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिले से आदिवासी कोल जनजाति के लोग भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे. शहपुरा से कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी ने सभा को संबोधित करते हुए जिले की, समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया, साथ ही डिंडौरी के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए आदिवासी बैगाओं की पारंपरिक फसल कोदो कुटकी को लेकर प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में शामिल करने की बात कही. वहीं जनजातीय कार्य मंत्री और डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने मंच से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
शाहपुरा से कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने तीन मांगों को रखा और उसे पूरा करने का निवेदन किया. जिसमें सबसे बड़ी समस्या पलायन की रही, उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिए उद्योग स्थापित करने होंगे ताकि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े. दूसरी समस्या जल संकट की है, वहीं तीसरी समस्या नर्सिंग कॉलेज की है.