मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी पहुंचे सीएम कमलनाथ, माता सबरी जयंती के कार्यक्रम में की शिरकत - प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत

डिंडौरी में आयोजित माता सबरी जयंती के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री कमलनाथ के साथ- साथ शाहपुरा से कांग्रेसी विधायक भूपेंद्र मरावी डिंडौरी के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत और अन्य नेता शिरकत करने पहुंचे.

minister-omkar-singh-markam-targeted-bjp
मुख्यमंत्री के सामने मंत्रीयों और विधायकों ने रखी अपनी बात

By

Published : Feb 24, 2020, 8:22 PM IST

Updated : Feb 24, 2020, 8:42 PM IST

डिंडौरी। मुख्यमंत्री कमलनाथ आज डिंडौरी पहुंचे, जहां उन्होंने माता सबरी जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की. डिंडौरी, मंडला, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया जिले से आदिवासी कोल जनजाति के लोग भारी संख्या में कार्यक्रम में पहुंचे. शहपुरा से कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी ने सभा को संबोधित करते हुए जिले की, समस्याओं से मुख्यमंत्री को अवगत कराया, साथ ही डिंडौरी के प्रभारी मंत्री एवं प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोत ने जनसभा को संबोधित करते हुए आदिवासी बैगाओं की पारंपरिक फसल कोदो कुटकी को लेकर प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में शामिल करने की बात कही. वहीं जनजातीय कार्य मंत्री और डिंडौरी विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने मंच से बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.

शाहपुरा से कांग्रेस विधायक भूपेंद्र मरावी ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के सामने तीन मांगों को रखा और उसे पूरा करने का निवेदन किया. जिसमें सबसे बड़ी समस्या पलायन की रही, उन्होंने कहा कि पलायन को रोकने के लिए उद्योग स्थापित करने होंगे ताकि युवाओं को रोजगार के लिए बाहर न जाना पड़े. दूसरी समस्या जल संकट की है, वहीं तीसरी समस्या नर्सिंग कॉलेज की है.

जिले के प्रभारी मंत्री और प्रदेश के वित्त मंत्री तरुण भनोट ने मंच को संबोधित करते हुए कहा कि, 'हमें निर्देश मिले हैं कि, जिले के सभी विकास खंडों में योजना समिति की बैठक आयोजित की जाए, जिसमें जिला कलेक्टर सहित विभाग के अधिकारी मंत्री और विधायक ग्रामीणों की समस्याओं को उनके घर पर बैठकर ही दूर कर सकें.

मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि, बीजेपी सरकार जिले के कई गांवों को इसलिए अधूरा छोड़ देती थी, क्योंकि वो कांग्रेसी गांव थे. इन गांवों मे बिजली, सड़क, पानी की समस्याएं थीं, जिन्हें इसलिए पूरा नहीं किया गया क्योंकि यह कांग्रेस के गांव थे.

Last Updated : Feb 24, 2020, 8:42 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details