डिंडौरी। मध्यप्रदेश के जनजातीय कार्य मंत्री ओंकार सिंह मरकाम डिंडौरी जिले के प्रसिद्ध ऋणमुक्तेश्वर मंदिर सपरिवार के साथ पहुंचे. महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर अपनी पत्नी और बच्चों के साथ. मंत्री ओंकार सिंह मरकाम ने भगवान शिव की विशेष पूजा अर्चना की. मंत्री अपने परिवार के साथ भगवान शिव की पूजा के लिए लाइन में भी लगे दिखे. इस दौरान उनके हाथों में पानी का कलश रहा. मध्यप्रदेश के मंत्री को कतार में लगा दिखकर जनता भी देखती रह गई.
मंत्री मरकाम ने कहा कि आज भगवान भोलेनाथ का दिन है. इस दिन हर भक्त की कामना पूरी होती है. उन्होंने कहा कि जिला, प्रदेश और देश समृद्ध और खुशहाल रहे. कमलनाथ सरकार कर्ज में डूबने वाली बात पर मंत्री ने बात को गोलमोल घुमा दिया.