डिंडोरी। प्रदेश सरकार इन दिनों मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है. लगातार आ रही शिकायतों के बाद कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने उचित मूल्य दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए सैकड़ों क्विंटल अमानक चावल जब्त कराया. यह चावल खनूजा राइस मिल से जुनवानी गोदाम गरीबों को बांटने भेजा गया था.
\मंत्री ओमकार सिंह मरकाम अपने गृह जिले डिंडौरी के सूबखार स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचे. जहां चावल की गुणवत्ता ठीक न होने पर मंत्री ने फोन पर इसकी सूचना कलेक्टर और एसडीएम को दी. मंत्री का कहना है कि त्यौहारों के सीजन में हर परिवार अपने घरों में स्वादिष्ट भोजन बनाना चाहता है, लेकिन अगर उन्हें उचित गुणवत्ता का राशन नहीं मिलेगा तो कैसे त्यौहार मना पाएंगे.