मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

राशन दुकान का जायजा लेने पहुंचे मंत्री मरकाम, जब्त कराया 133 क्विंटल चावल - rashan shop

प्रदेश में मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए सरकार ने सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं. कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने अपने गृह जिले में राशन दुकान पर कार्रवाई करते हुए 133 क्विंटल गुणवत्ता विहीन चावल जब्त करवाया.

राशन दुकान का जायजा लेने पहुंचे मंत्री मरकाम, जब्त कराया 133 क्विंटल चावल

By

Published : Aug 23, 2019, 11:56 PM IST

डिंडोरी। प्रदेश सरकार इन दिनों मिलावटखोरी पर रोक लगाने के लिए एक्शन मोड़ में दिखाई दे रही है. लगातार आ रही शिकायतों के बाद कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने उचित मूल्य दुकान पर छापामार कार्रवाई करते हुए सैकड़ों क्विंटल अमानक चावल जब्त कराया. यह चावल खनूजा राइस मिल से जुनवानी गोदाम गरीबों को बांटने भेजा गया था.

राशन दुकान का जायजा लेने पहुंचे मंत्री मरकाम, जब्त कराया 133 क्विंटल चावल

\मंत्री ओमकार सिंह मरकाम अपने गृह जिले डिंडौरी के सूबखार स्थित शासकीय उचित मूल्य की दुकान पर पहुंचे. जहां चावल की गुणवत्ता ठीक न होने पर मंत्री ने फोन पर इसकी सूचना कलेक्टर और एसडीएम को दी. मंत्री का कहना है कि त्यौहारों के सीजन में हर परिवार अपने घरों में स्वादिष्ट भोजन बनाना चाहता है, लेकिन अगर उन्हें उचित गुणवत्ता का राशन नहीं मिलेगा तो कैसे त्यौहार मना पाएंगे.

घटिया किस्म के चावल को देख मंत्री ने विभाग पर नाराजगी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार मिलावट खोरों पर कार्रवाई कर रही है, जिसकी शुरुआत उन्होंने अपने गृह जिले से शुरू की है. वहीं मौके पर मौजूद विक्रेता का कहना है कि यह पूरा चावल निगवानी गौदाम से है जो 133 क्विंटल है और चावल खनूजा राइस मिल का है जो बोरियों में चस्पा है.

मंत्री की सूचना पर डिंडौरी एसडीएम अखिलेश कुमार सिंह और खाद्य अधिकारी आर एम सिंह सूबखार पहुंचे और पंचनामा बनाकर चावल जब्ती का कार्रवाई की. एसडीएम का कहना है कि जिन राशन दुकानों पर खनूजा राइस मिल से चावल गया है वहां सभी दुकानों पर जांच की जाएगी और राइस मिलर पर कार्यवाही की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details