डिंडौरी।अपने दौरे पर डिंडौरी पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का अलग अंदाज देखने को मिला. इस दौरान ओमकार सिंह मरकाम बिना किसी लाव लश्कर और काफिले के बुलेट से ही नर्मदा घाटों का निरीक्षण करते दिखे. वहीं इमली घाट पहुंचे मंत्री का, वहां मौजूद महिलाओं ने स्वागत किया और अपनी समस्याओं के बारे में मंत्रीजी को अवगत कराया.
बुलेट पर मंत्री ओमकार सिंह मरकाम, नर्मदा घाटों का किया निरीक्षण - dindori news
डिंडौरी दौरे पर पहुंचे प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बुलेट से क्षेत्र का भ्रमण करते नजर आए. इस दौरान उन्होंने नर्मदा घाटों का निरीक्षण किया और लोगों की समस्याएं सुनी.
घाटों का निरीक्षण करने के बाद ओमकार सिंह ने जल संसाधन विभाग के अधिकारियों को मौके पर बुलाकर, नर्मदा के घाटों के निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाने के निर्देश दिए. इस दौरान ओमकार सिंह उन रास्तों से भी गुजरें, जहां नगरवासियों को रोजाना गंदे नाले से होकर गुजरना पड़ता है.
ओमकार सिंह ने कहा कि नर्मदा के पवित्र किनारे को जन उपयोगी और स्वच्छ बनाने के लिए एक नई कार्ययोजना बनाई जा रही है. इसके लिए वास्तविक कहां-कहां जरूरत है, इसका निरीक्षण किया गया है. इसके लिए अभी 35 करोड़ रुपये की योजना संभावित है. इसके बाद भी जितनी धनराशि की आवश्यकता होगी, वो कमलनाथ सरकार द्वारा मिलेगी, ऐसी आशा है.