डिंडौरी। लोकसभा चुनाव के लिये डिंडौरी संसदीय क्षेत्र में प्रचार थम चुका है. आदर्श आचार संहिता लागू है. ऐसे में छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से बीजेपी सांसद लखन लाल साहू का डिंडौरी में होना उनकी मुश्किल बढ़ा सकता है. लखन लाल साहू मंडला लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी फग्गन सिंह कुलस्ते के साथ डिंडौरी में देखे गये थे.
बिलासपुर से बीजेपी सांसद की बढ़ सकती है मुश्किल, डिंडौरी में ढूंढ रही है पुलिस, ये है वजह - news
मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बीजेपी सांसद लखन लाल साहू के डिंडौरी में होने पर आपत्ति जताई है. मंत्री मरकाम ने जिला निर्वाचन से साहू पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग की है.
![बिलासपुर से बीजेपी सांसद की बढ़ सकती है मुश्किल, डिंडौरी में ढूंढ रही है पुलिस, ये है वजह](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3130821-thumbnail-3x2-dindori.jpg)
मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने बीजेपी सांसद लखन लाल साहू के डिंडौरी में होने पर आपत्ति जताई है. मंत्री मरकाम ने जिला निर्वाचन से साहू पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने का आरोप लगाते हुये कार्रवाई की मांग की है. बीजेपी सांसद लखन लाल साहू का कहना है कि वह बजाग में एक रिश्तेदार के यहां आये थे. जिस वाहन से सांसद लखन लाल साहू घूम रहे थे. सांसद की गाड़ी में हूटर भी लगा था.
बीजेपी सांसद लखनलाल साहू के डिंडौरी में होने की सूचना पर पुलिस सक्रिय हुई और पुलिस अधीक्षक एमएल सोलंकी ने गाड़ी जब्त कर कार्रवाई करने निर्देश दिये हैं. उन्होंने कहा कि क्षेत्र के सभी थानों और चेकपोस्ट को सूचित किया जा चुका है. जैसे ही बीजेपी हूटर लगी गाड़ी दिखती है उसे चेक कर जब्त किया जाएगा.