डिंडौरी। कांग्रेस की बुरी तरह से हार के बाद पहली बार मीडिया से रूबरू होते हुए कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार हमारी सीट बढ़ी है और जिस तरह से जनादेश आया है वही तो लोकतंत्र की ताकत है. साथ ही नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पूंजीवाद के सहारे आगे बढ़ रहे है, जो देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है.
मंत्री ओमकार सिंह मरकार ने बीजेपी पर बोला हमला, पूंजीवाद के बलपर चुनाव जीतने का लगाया आरोप - पूंजीवाद
कैबिनेट मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि 2014 लोकसभा चुनाव की तुलना में इस बार हमारी सीट बढ़ी है .नरेंद्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर निशाना साधते हुए कहा कि दोनों पूंजीवाद के सहारे आगे बढ़ रहे है, जो देश के लोकतंत्र के लिए खतरा है.
दिग्गज नेताओं की हार पर बोले मंत्री
प्रदेश के दिग्गज नेताओं की हार पर मंत्री ओमकार सिंह ने कहा कि पिछले 2014 लोकसभा चुनाव से इस बार हमारी सीट बढ़ी है. जिस तरह से जनादेश आया है यही तो लोकतंत्र की ताकत है. सबसे बड़ी ताकत हमारी जनता है और जनादेश में हमारे नेता हो या बड़े नेता हो जो जनादेश है वह स्पष्ट आ चुका है.
साथ ही उन्होंने बताया कि इसमें चूक नहीं हुई है. बीजेपी जो अंतरराष्ट्रीय पूंजीवाद के साथ समन्वय बना करके जिस नीति पर आगे बढ़ रही है यह एक पूंजीवाद का संकेत है. जो आने वाले समय में देश के लिए नुकसान देह हो सकता है. बीजेपी अपने स्वार्थ के लिए जो काम कर रही है वह हमारे लिए चुनौतीपूर्ण और चिंताजनक है.
नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी पर साधा निशाना
मंत्री ओमकार सिंह मरकाम का कहना है कि जनादेश प्राप्त करके नरेन्द्र मोदी और अमित शाह की जोड़ी आज की जोड़ी नहीं है. मोदी और अमित शाह की यह 20 साल पहले की जोड़ी है. उनके पिछले जीवन कार्य प्रणाली आप देखे तो उस समय भी कुछ मामलों में ऐसे ही हिट रहा करते थे. अमित शाह और मोदी जी के बहुत से मामले गुजरात के मुख्यमंत्री कार्यकाल के समय के हैं.
पूंजीवाद के इशारे पर आगे बढ़ने में कई तरीके से समझौता करने में इनका कोई जवाब नहीं है. इसी तर्ज पर ये आगे बढ़ रहे हैं. देश के लोकतंत्र में अगर कोई खतरा है, तो वह पूंजीवाद व्यवस्था है.