मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

केंद्रीय मंत्री कुलस्ते ने पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए की बैठक - डिंडौरी न्यूज

केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिंडोरी जिले के सभी पुलिस अधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक की, साथ ही उन्हें जिले में आने वाले प्रवासी मजदूरों की जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि, इन प्रवासी मजदूरों की ठीक से जांच करवाई जाए और उन्हें बाहर से लौटने के बाद 14 दिन के लिए होम क्वारंनटाइन किया जाए.

dindori news
अधिकारियों से चर्चा करते फग्गन सिंह कुलस्ते

By

Published : May 9, 2020, 1:02 PM IST

Updated : May 9, 2020, 3:38 PM IST

डिंडोरी। केंद्रीय मंत्री फग्गन सिंह कुलस्ते ने डिंडोरी जिले के पुलिस अधिकारियों से की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए चर्चा कर जिले की वर्तमान स्थितियों का जायजा लिया. कुलस्ते ने कहा कि, महामारी से निपटने के लिए जिले में सभी अधिकारी अच्छा काम कर रहे हैं, आगे भी हमे इसी तरह अभी काम में जुटे रहना है.

अधिकारियों से चर्चा करते फग्गन सिंह कुलस्ते

फग्गन सिंह कुलसते ने कहा कि अचानक आई इस आपदा से निपटने और नागरिकों की जान माल कि सुरक्षा करते हुए पुलिस बल के मैदानी योद्धाओं ने जनता के लिए अच्छा काम किया है. जिससे डिंडोरी में संक्रमण नहीं फैल पाया. पुलिस के योद्धाओं ने विपरीत परिस्थितियों में सामाजिक और रचनात्मक कार्य कर एक मिसाल कायम की है. जिले की सीमा में बने चेक पोस्ट में तैनात पुलिस जवान अच्छा काम कर रहे हैं, जिससे जिले में कोई भी व्यक्ति बिना पूछताछ के प्रवेश नहीं कर पा रहा है.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि, प्रवासी मजदूरों का लगातार क्षेत्रों में आना और उनकी समुचित व्यवस्था व देखरेख करना एक नई चुनौती है. प्रवासी मजदूरों से स्वास्थ्य विभाग व पुलिस विभाग के कर्मचारी बात करते समय सावधानी अवश्य बरतें, पूरी सतर्कता और सुरक्षा के साथ अपने दायित्वों का निर्वहन करें. आप सुरक्षित रहेंगे तो निश्चित ही समाज में सुरक्षा का अच्छा वातावरण निर्मित हो सकेगा. उन्होंने कहा की, देश के प्रधानमंत्री, और मुख्यमंत्री के कहने पर पुलिस प्रशासन कोरोना संकट से निपटने के लिए लगातार अभियान, नुक्कड़ नाटक, गांव में मुनादी, शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में सतत संपर्क करते रहे. कुलस्ते ने कहा कि, फिलहाल जब तक प्रवासी मजदूर जिले में आ रहे हैं, तब तक जिले में सुरक्षा रखना बहुत जरुरी है.

Last Updated : May 9, 2020, 3:38 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details