डिंडोरी। मध्यप्रदेश में 28 सीटों पर विधानसभा उपचुनाव की तारीख के एलान के साथ ही संबंधित विधानसभा क्षेत्रों में आचार संहिता लग चुकी है. वहीं शिवराज सरकार के मंत्री का ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है, जो आचार संहिता का खुलेआम उल्लंघन है. वीडिया में मंत्री बिसाहूलाल नोट बांटते नजर आ रहे हैं, वहीं पूर्व मंत्री ओमकार सिंह मरकाम ने चुनाव आयोग से मामले की शिकायत की है.
मंत्री बिसाहूलाल अनूपपुर विधानसभा सीट में सौ-सौ रुपए के नोट बांटते नजर आए. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. वहीं पूर्व मंत्री ओमकार मरकाम ने ट्विटर पर फोटो शेयर कर चुनाव आयोग में शिकायत की है. पूर्व मंत्री ने लिखा है कि, 'आदर्श आचार संहिता में इस तरह पैसे बांटना कानून अपराध है. जिस पर मैं चुनाव आयोग का ध्यान आकर्षित करना चाहता हूं. उन्होंने लिखा कि, फोटो की जांच कर कानूनी कार्रवाई की जाए'.