मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी में 5 डिग्री तक पहुंचा तापमान, दिन में भी छाया घना कोहरा - घना कोहरा

डिंडौरी में जहां दिन के समय में भी घना कोहरा छाया हुआ है, वहीं जिले का आज न्यूनतम तापमान 5 डिग्री बताया जा रहा है. ईटीवी भारत ने ग्राउंड जीरो पर मुआयना किया, तो साफ तौर पर देखा गया कि शासकीय उत्कृष्ट खेल मैदान डिंडौरी सहित सड़कें दूर-दूर तक नजर नहीं आ रही थीं.

temperature reached 5 degrees
डिंडौरी में 5 डिग्री तक पहुंचा तापमान

By

Published : Jan 11, 2020, 12:56 PM IST

Updated : Jan 11, 2020, 1:40 PM IST

डिंडौरी। जिले का तापमान आज न्यूनतम 5 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम 20 डिग्री सेल्सियस बताया जा रहा है, जहां दिन के 9 बजने के बाद भी घना कोहरा सड़कों पर साफतौर पर देखा जा रहा है. जिसके चलते राहगीरों को आवागमन में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जहां कड़कड़ाती ठंड और कोहरे के बावजूद आगामी दिनों में होने वाले कार्यक्रम की तैयारी को लेकर छात्र-छात्राएं अपनी मेहनत में लगे थे, वहीं सड़कों पर दौड़ने वाले वाहनों में भी सुरक्षा के कारणों से लाइट जलती देखी गई.

डिंडौरी में 5 डिग्री तक पहुंचा तापमान

बता दें कि खेल मैदान शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय में एनसीसी के छात्र अपनी तैयारियों को लेकर परेड करने डिंडौरी ग्राउंड पहुंचे हुए थे, जहां छात्राओं ने बताया कि इस हाड़ कंपा देने वाली ठंड में भी परेड की तैयारी करने पर छात्र-छात्राओं और राहगीरों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है और अगर बुजुर्गों की बात की जाए, तो उन्हें ठंड में बोलने में भी परेशानी हो रही थी.

Last Updated : Jan 11, 2020, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details