मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी : गरीब परिवार की मदद को आगे आए CRPF जवान और जनप्रतिनिधि - जनपद सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा

डिंडौरी के किशलपुरी में CRPF जवान योगेंद्र तिवारी और क्षेत्रिय जनपद सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा ने एक पीड़ित परिवार की मदद की.

CRPF jawan and regional district member helped the victim's family
CRPF जवान और क्षेत्रिय जनपद सदस्य ने की पीड़ित परिवार की मदद

By

Published : Nov 27, 2019, 2:03 AM IST

डिंडौरी। किशलपुरी में पिछले महीने 25 अक्टूबर को लंबी बीमारी के चलते परिवार में पिता की मृत्यु के बाद उसी दिन पुत्र की एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई थी. परिवार में कोई भरण पोषण के करने वाला नहीं था. जिसके बाद CRPF जवान योगेंद्र तिवारी और क्षेत्रिय जनपद सदस्य कृष्ण कुमार मिश्रा पीड़ित परिवार की मदद के लिए आगे आए.

एक ही दिन पिता और पुत्र की मृत्यु होने से पूरा क्षेत्र स्तब्ध रह गया था. वहीं देश सेवा के बाद वर्तमान में छट्टी पर अपने घर आए हुए CRPF जवान योगेंद्र तिवारी ने दुखी परिवार के घर जाकर बच्चों को गर्म कपड़े, मां को साड़ी और परिवार के बुजुर्ग को कंबल दिया. साथ ही 25 किलों चावल, 25 किलों गेंहू भी मदद के तौर पर दी. वहीं भाजपा से नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष कृष्णा कुमार मिश्रा ने भी 25 किलो चावल, 25 किलो गेंहू और हजार रूपये देकर परिवार को आर्थिक मदद दी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details