मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

जनजाति कल्याण केंद्र में बच्चों को सिखाई गई जैविक खाद बनाने की विधि - जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल

शहपुरा के जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव में स्कूली छात्रों को जैविक खाद बनाने की जानकारी दी गई. जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल ने बच्चों को खाद के इस्तेमाल से फसलों को फायदे के बारे भी बताया.

Method of making organic manure
जैविक खाद बनाने की विधि

By

Published : Dec 10, 2019, 9:37 PM IST

डिंडौरी। शहपुरा के जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव में स्कूली छात्रों को जैविक खाद बनाने की जानकारी दी गई. ये तरल खाद खडी फसल के दौरान खेत की भूमि पर सिंचाई के साथ या नमी रहने पर उपयोग करना चाहिए. इस खाद को गांव में उपलब्ध सामग्री से बनाया गया है. जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल ने बच्चों को खाद के इस्तेमाल से फसलों को फायदे के बारे भी बताया. उन्होंने कहा कि अगर जैविद खाद से पैदा अनाज और सब्जियों को खाया जाएगा तो बीमारी नहीं होगी.

जैविक खाद के बताए फायदे
जैविक खाद बनाने की विधि: -गाय का गोबर 50 किलो,गौमूत्र 50 लीटर,दाल का पाउडर या फिर बेसन 10 किलो, तिली/मीठा तेल 1 लीटर, गाय के दूध का दही 10 किलो, गुड़ ढाई किलो और पानी 1000 लीटर, सभी सामग्री को अच्छी तरह मिलाकर/फेटकर 1000 लीटर पानी में रख दें. इसके बाद ड्रम को जूट के बोरे से ढ़क दें. पांच से सात दिनों के बाद ये खाद तैयार हो जाती है. इस खाद को सिंचाई के साथ खेत में फैलाएं या नमी युक्त भूमि और पेड़-पौधों पर छिड़काव कर सकते हैं. जितनी सामग्री से खाद तैयार किया गया है वो पांच एकड़ जमीन के लिए काफी है.
जैविक खाद बनाने की विधि

ABOUT THE AUTHOR

...view details