जनजाति कल्याण केंद्र में बच्चों को सिखाई गई जैविक खाद बनाने की विधि - जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल
शहपुरा के जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव में स्कूली छात्रों को जैविक खाद बनाने की जानकारी दी गई. जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल ने बच्चों को खाद के इस्तेमाल से फसलों को फायदे के बारे भी बताया.
जैविक खाद बनाने की विधि
डिंडौरी। शहपुरा के जनजाति कल्याण केंद्र महाकौशल बरगांव में स्कूली छात्रों को जैविक खाद बनाने की जानकारी दी गई. ये तरल खाद खडी फसल के दौरान खेत की भूमि पर सिंचाई के साथ या नमी रहने पर उपयोग करना चाहिए. इस खाद को गांव में उपलब्ध सामग्री से बनाया गया है. जैविक कृषि प्रशिक्षक बिहारी लाल ने बच्चों को खाद के इस्तेमाल से फसलों को फायदे के बारे भी बताया. उन्होंने कहा कि अगर जैविद खाद से पैदा अनाज और सब्जियों को खाया जाएगा तो बीमारी नहीं होगी.