मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी : 11 बारातियों के साथ दुल्हन लेने पहुंचा दूल्हा, सादगी से हुई शादी

डिंडौरी में लॉकडाउन के चलते और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए एक जोड़ा परिणय सूत्र में बंध गया. जिसमें दूल्हा 11 बारातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा, वही बारात आगमन पर बारातियों को सेनिटाइज किया गया और मास्क लगाकर विवाह की रश्में पूरी की गईं.

लॉकडाउन के दौरान शादी
Marriage during lockdown

By

Published : May 15, 2020, 9:56 PM IST

डिंडौरी। लॉकडाउन के चलते देशभर में जहां अनेक लोगों ने विवाह का कार्यक्रम स्थगित कर दिया है, वहीं जिले के समनापुर में एक जोड़ा बुधवार को सोशल डिस्टेंसिंग को अपनाते हुए परिणय सूत्र में बंध गया. शादी के लिए दूल्हा मात्र 11 लोगों की बारात लेकर पहुंचा और वधु पक्ष की ओर से भी 11 लोग ही सादगी से इस शादी के गवाह बने.

जानकारी के अनुसार समनापुर के सब्जी मंडी निवासी राजकुमार जायसवाल की बेटी पायल का रिश्ता बिछिया निवासी रामगोपाल राय के साथ तय हुआ था. विवाह के लिए 13 मई की तारीख तय गई थी और दोनों पक्षों की ओर से विवाह को लेकर सभी तैयारियां लगभग पूरी कर ली गई थीं, लेकिन लॉकडाउन बढ़ने के चलते विवाह पर बड़ा कार्यक्रम करना मुश्किल था.

इसे देखते हुए दोनों पक्षों ने सादगी से विवाह करने का निर्णय लिया ताकि लॉकडाउन और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो सकें. जहां दूल्हा रामगोपाल 11 बारातियों के साथ दुल्हन के घर पहुंचा. वही बारात आगमन से पहले घर व मंडप को सेनिटाइज किया गया और मास्क लगाकर विवाह की रश्में पूरी की गईं.

दूल्हा बने रामगोपाल ने बताया की शादी को लेकर दोनों ही पक्षों के द्वारा प्रशासन से परमिशन ली गई थी और सरकार की गाइडलाइंस के अनुसार ही सभी रस्मों को निभाया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details