डिंडौरी। बीजेपी जिलाध्यक्ष के चुनाव को लेकर दावेदारों ने दम दिखाना शुरू कर दिया है, जिसके चलते पार्टी में ही दो गुट नजर आ रहे हैं. जिसमें एक गुट बीजेपी सांसद फग्गन सिंह कुलस्ते का बताया जा रहा है, जबकि दूसरा खेमा बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे का बताया जा रहा है. इन दोनों नेताओं के बीच सियासी तकरार बयानबाजी में दिखने लगी है.
जिलाध्यक्ष पद के लिए पूर्व मंत्री से लेकर कई बड़े नेताओं ने ठोकी ताल! - district president,bjp
डिंडौरी में भारतीय जनता पार्टी के संगठन चुनाव को लेकर भारी उथल-पुथल मचा है. जिलाध्यक्ष के लिए सभी बीजेपी नेता अपनी कार्य और क्षमता के मुताबिक दावेदारी ठोक रहे हैं.
बीजेपी जिलाध्यक्ष के दावेदारों का मन टटोलने पहुंचे ईटीवी भारत के संवाददाता ने दावेदारों से जब बातचीत की तो सभी ने अपने अनुभव और कार्य क्षमता के साथ खुद को सबसे योग्य उम्मीदवार बताया है. वहीं पूर्व मंत्री ओम प्रकाश धुर्वे जिला अध्यक्ष के लिए दबी जुबान से अपनी दावेदारी ठोक रहे हैं. जिला पंचायत अध्यक्ष ज्योति प्रकाश धुर्वे ने दावेदारों पर कहा कि अगर कोई दावेदारी कर रहा है तो अच्छी बात है, लेकिन सभी वर्ग को समान रूप से मौका मिलना चाहिए.
इसके अलावा युवा भाजपा नेता अवध राज बिलैया और टेकेश्वर साहू भी भाजपा जिलाध्यक्ष की दौड़ में शामिल हैं. इन दावेदारों ने भाजपा की उम्र वाली गाइड लाइन पर भरोसा जताया है, अब देखना होगा कि 30 नवंबर को संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी सहित मंडल अध्यक्ष किसके नाम पर मुहर लगाते हैं.