डिंडौरी। डिंडौरी कोतवाली थाना क्षेत्र के सूबखार वार्ड निवासी स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ व्यक्ति की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. घटना के समय व्यक्ति अकेला ही था. जिसकी जांघ में खून के निशान थे. घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा कोतवाली पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है.
संदिग्ध परिस्थितियों में हुई शख्स की मौत, जांच में जुटी पुलिस - Person died in suspicious condition
डिंडौरी में स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ एक व्यक्ति की संदिग्ध अवस्था में मौत हो गई. घटना के समय व्यक्ति अकेला ही था. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा कोतवाली को दी गई है. जहां मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने जांच शुरू कर दी है. पढ़िए पूरी खबर.
![संदिग्ध परिस्थितियों में हुई शख्स की मौत, जांच में जुटी पुलिस Person dies in suspicious condition](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-8665661-thumbnail-3x2-za.jpg)
संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति की मौत
संदिग्ध अवस्था में व्यक्ति की मौत
डिंडौरी कोतवाली प्रभारी चंद्र किशोर सिरामे ने बताया कि मृतक व्यक्ति का नाम राकेश विक्टर बताया जा रहा है, जिसका शव उसके घर पर मिला है. मृतक डिंडौरी जिला चिकित्सालय के वेक्सीनेटर पद पर पदस्थ था. राकेश की मौत के कारणों की जांच के लिए कोतवाली पुलिस ने पंचनामा तैयार कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद पुलिस आगे की कार्रवाई करेगी.