Tilkut Barfi Recipe: मकर संक्रांति का त्योहार इस वर्ष भी 15 जनवरी को मनाया जाएगा. जब बात इस त्योहार की आती है तो आसमान में उड़ती पतंगे और मुंह में तिल की मिठाइयों का स्वाद आ जाता है. क्योंकि मकर संक्रांति के दिन तिल और गुड़ से तैयार मिठाइयों को खाना बहुत शुभ माना जाता है. चलिए आज हम आपको कुछ ऐसी रेसिपी के बारे में बताते हैं जो मकर संक्रांति का त्योहार आपके लिए खास बना सकते हैं. यह रेसिपी है तिलकुट बर्फी की, जिसे बनाना भी बहुत ही आसान है.
तिलकुट बर्फी के लिए आवश्यक सामग्री-
तिल- 400 ग्राम
गुड़- 350 ग्राम
घी- 60 ग्राम
बादाम-25 ग्राम
हरी इलायची- 12 से 15
तिलकुट बर्फी बनाने की विधि:घर में तिलकुट बर्फी बनाना बहुत ही आसान होता है. इसे बनाने के लिए सबसे पहले 400 ग्राम तिल को एक कड़ाही या पैन में 2 से 3 मिनट भून लें. जब तिल हल्का सा फूलने लगे और इसका रंग हल्का बदलने लगे तो इसे तुरंत एक थाली में निकाल लें. क्योंकि ज्यादा देर तक भूनने पर तिल का स्वाद कड़वा हो जाता है. तिल के ठंडा होने पर इसे मिक्सी में हल्का दरदरा पीस लें.
गुड़ से तैयार कर लें चाशनी:जब आपकी तिल तैयार हो रही है तब तक उस बीच आप गुड़ की चाशनी भी तैयार कर सकते हैं. इसके लिए एक कढ़ाई में घी को डालकर गैस पर गर्म करें हल्का गर्म होने पर इसमें गुड़ के छोटे-छोटे टुकड़े करके डाल दीजिए. इसके बाद घी और गुड़ के मिश्रण में करीब एक कप पानी भी डालें. जिससे धीरे-धीरे गुड पिघलने लगेगा. इस बीच चाशनी के मिश्रण को थोड़ा-थोड़ा चलाते रहिए कुछ देर गैस पर पकने के बाद गुड़ पिघल जाएगा. जब गुड़ पूरी तरह पिघल जाए तो इसके बाद सिर्फ दो मिनट ही उसे और पकाएं, इससे चाशनी तैयार हो जाएगी, इसके बाद गैस बंद कर दें.