मैजिक शो के जरिए जागरूकता लाने की कोशिश, सामाजिक कुरीतियों पर किया गया कुठाराघात - समाज को जागरूक करने
डिंडौरी में अंधविश्वास और झाड़-फूंक करने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए मैजिक शो का आयोजन किया गया. इसमें मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.
जागरूकता के लिए मैजिक शो का आयोजन
डिंडौरी। अंधविश्वास दूर करने और समाज को जागरूक करने के लिए शहपुरा में धारा सरस्वती शैक्षणिक, समाज उत्थान समिति और गणेश उत्सव समिति बरगांव ने मिलकर मैजिक शो का आयोजन किया. इसमें मैजिशियन संतोष ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, साथ में अधिवक्ता दयाराम साहू ने बीच-बीच में गांव वालों को शासन की योजनाओं के बारे में और जागरूकता लाने को लेकर भाषण दिया.