मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मैजिक शो के जरिए जागरूकता लाने की कोशिश, सामाजिक कुरीतियों पर किया गया कुठाराघात - समाज को जागरूक करने

डिंडौरी में अंधविश्वास और झाड़-फूंक करने वाले लोगों को जागरूक करने के लिए मैजिक शो का आयोजन किया गया. इसमें मध्य प्रदेश शासन की योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई.

जागरूकता के लिए मैजिक शो का आयोजन

By

Published : Sep 10, 2019, 1:01 PM IST

डिंडौरी। अंधविश्वास दूर करने और समाज को जागरूक करने के लिए शहपुरा में धारा सरस्वती शैक्षणिक, समाज उत्थान समिति और गणेश उत्सव समिति बरगांव ने मिलकर मैजिक शो का आयोजन किया. इसमें मैजिशियन संतोष ने अपनी कला का प्रदर्शन किया, साथ में अधिवक्ता दयाराम साहू ने बीच-बीच में गांव वालों को शासन की योजनाओं के बारे में और जागरूकता लाने को लेकर भाषण दिया.

जागरूकता के लिए मैजिक शो का आयोजन
बता दें कि अंधविश्वास दूर करने और समाज को जागरूक करने की दिशा में डीएसएस समाज उत्थान समिति इस दिशा में कार्य करने करने के लिए सजीव हिन्दुस्तानी मैजिक शो के माध्यम से लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. कार्यक्रम को सफल बनाने में डीएसएस एमपी के सचिव निर्मल साहू, कोषाध्यक्ष बिहारी साहू, उपाध्यक्ष अनीष साहू और गणेश उत्सव समिति के सदस्यों ने कड़ी मेहनत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details