मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बीमा राशि दिलाने के एवज में मांगी 30 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार - डिंडौरी

डिंडौरी में लोकायुक्त पुलिस ने एक महिला को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. महिला कर्मचारी शहपुरा नगर परिषद में सामुदायिक संगठक के पद पर पदस्थ है.

लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई

By

Published : Jul 24, 2019, 6:48 PM IST

डिंडौरी । शहपुरा नगर परिषद में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर एक महिला को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. महिला कर्मचारी शहपुरा नगर परिषद में सामुदायिक संगठक के पद पर पदस्थ है. लोकायुक्त पुलिस ने महिला को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.


महिला का नाम कमलेश साहू बताया जा रहा है, जो पीड़ित खिम्मू बनवासी से उसके भाई की मौत के बाद मिलने वाली बीमा की 2 लाख रुपए की राशि निकलवाने के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग रही थी.

लोकायुक्त पुलिस ने की कार्रवाई
मामले में लोकायुक्त डीएसपी दिलीप झरबड़े ने बताया, कि शहपुरा वार्ड नं 15 निवासी पीड़ित खिम्मू बनवासी की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए कमलेश साहू को 10 हजार की रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार किया गया है. महिला खिम्मू बनवासी के भाई की मौत के बाद जनश्री बीमा की 2 लाख रुपए की राशि को निकलवाने के लिए 30 हजार रुपए की डिमांड की थी. रिश्वत की पहली पहली किस्त के रूप में खिम्मू बनवासी ने कमलेश साहू को 10 हजार की रिश्वत दी.


जानकारी के मुताबिक मृतक की मां को जून माह में ही सरकार ने 2 लाख की राशि खाते में डाल दी थी, जिसे जारी करवाने के लिए महिला कर्मी लगातार खिम्मू बनवासी को चक्कर कटवा रही थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details