डिंडौरी । शहपुरा नगर परिषद में जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर एक महिला को रिश्वत लेते रंगेहाथों गिरफ्तार कर लिया. महिला कर्मचारी शहपुरा नगर परिषद में सामुदायिक संगठक के पद पर पदस्थ है. लोकायुक्त पुलिस ने महिला को 10 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा है.
बीमा राशि दिलाने के एवज में मांगी 30 हजार की रिश्वत, लोकायुक्त पुलिस ने रंगे हाथों किया गिरफ्तार - डिंडौरी
डिंडौरी में लोकायुक्त पुलिस ने एक महिला को 10 हजार की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है. महिला कर्मचारी शहपुरा नगर परिषद में सामुदायिक संगठक के पद पर पदस्थ है.
लोकायुक्त पुलिस की कार्रवाई
महिला का नाम कमलेश साहू बताया जा रहा है, जो पीड़ित खिम्मू बनवासी से उसके भाई की मौत के बाद मिलने वाली बीमा की 2 लाख रुपए की राशि निकलवाने के एवज में 30 हजार रुपए रिश्वत की मांग रही थी.
जानकारी के मुताबिक मृतक की मां को जून माह में ही सरकार ने 2 लाख की राशि खाते में डाल दी थी, जिसे जारी करवाने के लिए महिला कर्मी लगातार खिम्मू बनवासी को चक्कर कटवा रही थी.