डिंडौरी। समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष मुकेश कुमार अग्रवाल ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम पत्र लिखकर लॉकडाउन से प्रभावित बेजुबान पशुओं की देखभाल सुनिश्चित करने की अपील की है. उन्होंने निवेदन किया कि कोविड-19 के संक्रमण को रोकने के लिए लॉकडाउन में इंसानों की जरूरतें किसी न किसी तरह पूरी हो रही हैं, लेकिन भोजनादि के लिए हम पर निर्भर रहने वाले पशुओं का हाल बेहाल है. संकट के समय भूखे-प्यासे बैल, गाय, कुत्ते आदि भोजन-पानी न मिल पाने की वजह से गली-गली घूमने को मजबूर हैं. वर्तमान में पशुओं के लिए पानी बहुत आवश्यक है.
बेजुबान पशुओं की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सीएम को लिखा पत्र - corona virus
समाजसेवी संस्था के अध्यक्ष ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के नाम पत्र लिखकर लॉकडाउन से प्रभावित बेजुबान पशुओं की देखभाल सुनिश्चित करने की अपील की है.
मासूम पशुओं की देखभाल सुनिश्चित करने के लिए सीएम को पत्र
डिंडौरी जिले सहित मध्यप्रदेश में जानवरों के लिए शासन-प्रशासन की ओर से पहले पशु मालिकों को सूचित किया जाए कि उन्हें आवारा न घूमने दें. वे घर पर रखकर जानवरों की व्यवस्था करें. इसके बाद भी अगर पशु बाहर घूमते नजर आते हैं तो इन्हें सरकारी गौशाला में रखा जाए. सरकार सुनिश्चित करे कि भूख-प्यास से किसी भी पशु की मृत्यु न हो.