डिंडौरी। डिडौंरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुविधाओं के अभाव के चलते विद्यार्थियों की परेशानी का सबब बना हुआ है. 897 विद्यार्थियों वाले इस स्कूल में छात्र एडमिशन लेने तो आते है, लेकिन कमरों की कमी के चलते उन्हें एडमिशन नहीं दिया जाता. वहीं सहायक आयुक्त ने जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया है.
जिले के कठोतिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 9वीं से 12वीं तक की क्लास लगती है. जिसमें विद्यार्थियों दर्ज संख्या 897 है. स्कूल में कुल कमरे 14 है. दो अध्यापक ,दो वरिष्ठ अध्यापक एक पीटीआई वाले इस स्कूल को संभालने में प्रिंसिपल के भी पसीने छूट जाते हैं. प्राचार्य का कहना है कि शिक्षक नहीं होने के चलते गणित ,कॉमर्स क्लास ही नहीं लगाई जाती है. वहीं पर्याप्त क्लास नहीं होने के चलते अलग-अलग शिफ्ट में बच्चों को पढ़ाया जाता है.