मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

सुविधाओं का अभाव झेल रहा सरकारी स्कूल, जिम्मेदार दे रहे आश्वासन

डिडौंरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में उचित सुविधाएं नहीं होने के चलते विद्यालय सुचारु रुप से नहीं चल पा रहा है. वहीं कई बार जिम्मेदारों से शिकायत करने के बावजूद समस्या का निराकरण नहीं किया गया. जिससे बच्चों से लेकर शिक्षक भी परेशानी झेल रहे है.

बच्चों को पढ़ाते शिक्षक

By

Published : Jul 27, 2019, 11:32 PM IST

डिंडौरी। डिडौंरी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुविधाओं के अभाव के चलते विद्यार्थियों की परेशानी का सबब बना हुआ है. 897 विद्यार्थियों वाले इस स्कूल में छात्र एडमिशन लेने तो आते है, लेकिन कमरों की कमी के चलते उन्हें एडमिशन नहीं दिया जाता. वहीं सहायक आयुक्त ने जल्द ही निराकरण का आश्वासन दिया है.

सरकारी स्कूल में सुविधाओं का अभाव

जिले के कठोतिया के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 9वीं से 12वीं तक की क्लास लगती है. जिसमें विद्यार्थियों दर्ज संख्या 897 है. स्कूल में कुल कमरे 14 है. दो अध्यापक ,दो वरिष्ठ अध्यापक एक पीटीआई वाले इस स्कूल को संभालने में प्रिंसिपल के भी पसीने छूट जाते हैं. प्राचार्य का कहना है कि शिक्षक नहीं होने के चलते गणित ,कॉमर्स क्लास ही नहीं लगाई जाती है. वहीं पर्याप्त क्लास नहीं होने के चलते अलग-अलग शिफ्ट में बच्चों को पढ़ाया जाता है.

विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की मांग है की स्कूल में कॉमर्स, एग्रीकल्चर ,गणित विषय के शिक्षक उपलब्ध कराए जाएं, ताकि गांव में जो बच्चे इन विषयों से अछूते हैं वे उनकी पढ़ाई कर सकें. विद्यालय में बाउंड्री वाल के साथ ही एक महिला शिक्षक की मांग भी विद्यार्थियों ने की है.

सहायक आयुक्त अमर सिंह उईके का कहना है कि स्कूल में छात्रों की बढ़ती तादाद के लिए अतिरिक्त कक्ष स्वीकृत किए जा रहे हैं. वहीं शिक्षकों के लिए ऑनलाइन आवेदन भी लिए गए हैं लेकिन शिक्षक नहीं मिल रहे हैं और रही बात महिला शिक्षकों की तो उन्हें भी व्यवस्था के तहत रखा जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details