मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

अजब एमपी का गजब स्कूल! एक अतिथि शिक्षक और एक ही कमरे में लग रही पांच कक्षाएं - मोहारी गांव

डिंडौरी के शासकीय प्राइमरी स्कूल के एक ही कमरे में पांच कक्षाओं के बच्चे पढ़ रहे है, जबकि एक अतिथि शिक्षक के सहारे स्कूल संचालित हो रहा है.

अजब एमपी का गजब स्कूल!

By

Published : Sep 8, 2019, 3:32 PM IST

डिंडौरी। जिले के अमरपुर विकास खंड के मोहारी गांव के नवीन प्राथमिक शाला में कुल चार कमरे हैं, जिनमें से दो कमरे की छतों से लगातार प्लास्टर गिर रहे हैं. स्कूल में सिर्फ एक ही शिक्षिका पदस्थ है, जोकि अतिथि शिक्षक है, जिनका कहना है कि स्कूल की स्थिति बहुत खराब है, स्कूल में कुल 23 बच्चे हैं, जिन्हें एक कमरे में ही 5 कक्षाओं को संचालित करना पड़ता है.

अजब एमपी का गजब स्कूल!


स्कूल के नियमित अध्यापक हेमंत उइके का ट्रांसफर ढोलबीजा कर दिया गया है, जिसके बाद से कोई नया नियमित शिक्षक अभी तक नहीं आया है. इस मामले में प्रभारी जिला शिक्षा अधिकारी राघवेंद्र मिश्रा का कहना है कि जिला स्तर से जिले भर के 298 स्कूलों की सूची पहले ही भेजी जा चुकी है, जिनमें मरम्मत होना जरूरी है, लेकिन केवल 52 भवनों के मरम्मत के लिए विभाग से स्वीकृति मिली है.


वहीं जिले में 19 नये भवन निर्माण के लिए अनुमति मिली थी, लेकिन पिछले 2 सालों से वह भी बजट की कमी के चलते नहीं शुरु हो सका.

ABOUT THE AUTHOR

...view details