मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी और मंडला आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई, 4 डंपर और एक बस जब्त - मंडला परिवहन विभाग

डिंडौरी और मंडला परिवहन विभाग की संयुक्त कार्रवाई में चार डंपर और एक बस को जब्त किया गया है. यह कार्रवाई विशेष चेकिंग अभियान के तहत मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद की गई है.

Joint action of Dindori and Mandla RTO in samnepur area
डिंडौरी और मंडला आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई

By

Published : Dec 19, 2019, 3:40 PM IST

डिंडौरी। जिले के समनापुर थाना क्षेत्र में डिंडौरी और मंडला के आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई की गई, जिसमें 4 डंपर और एक बस को जब्त कर लिया गया. यह कार्रवाई विशेष चेकिंग अभियान के तहत मुख्यालय से मिले निर्देश के बाद की गई है. कार्रवाई के बाद इलाके के वाहन मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है.

डिंडौरी और मंडला आरटीओ की संयुक्त कार्रवाई

डिंडौरी जिला परिवहन अधिकारी रमा दुबे के बताया कि समनापुर क्षेत्र में 4 ऐसे रेत से भरे डंपरों को जब्त किया गया है, जिनमें से 2 डंपर बिना टैक्स जमा किए सड़कों पर दौड़ रहे थे, तो वहीं 2 डंपर और एक बस बिना पूर्ण दस्तावेज के पकड़ेगए हैं. फिलहाल वाहनों को समनापुर थाने में खड़ा कर दिया गया है और टैक्स जमा कराने सहित चलानी कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details