मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

मंत्री उषा ठाकुर के विवादित बयान पर मचा बवाल, जयस ने ज्ञापन सौंपकर की कार्रवाई की मांग - Disputed statement of Cabinet Minister Usha Thakur

कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर द्वारा जयस संगठन को लेकर दिए गए विवादित बयान का जयस संगठन के पदाधिकारियों ने विरोध किया. कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपकर उषा ठाकुर के बयान की निंदा की है. साथ ही उनके खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत अजाक्स थाना में मामला दर्ज करवाने की बात कही गई है. पढ़िए पूरी खबर...

Ruckus over Minister Usha Thakur's statement on JYS in dindori
मंत्री उषा ठाकुर के बयान पर मचा बवाल

By

Published : Sep 21, 2020, 5:51 PM IST

Updated : Sep 21, 2020, 7:20 PM IST

डिंडौरी। शिवराज सरकार में कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर के विवादित बयान पर बवाल मचा हुआ है. उनके विवादित बयान के खिलाफ जयस ने मोर्चा खोल दिया है. सोमवार को जयस आदिवासी संगठन के पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ नारेबाजी करते हुए उनके बयानों की निंदा की गई है. साथ ही मंत्री के खिलाफ एससी एसटी एक्ट के तहत अजाक्स थाना में मामला दर्ज करवाने की बात कही गई है.

मंत्री उषा ठाकुर के विवादित बयान पर मचा बवाल

उषा ठाकुर के विरोध में कलेक्ट्रेट पहुंचे जयस के पदाधिकारियों ने महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा. जिसमें उन्होंने कहा है कि पिछले दिनों डोंगर गांव स्थित अम्बेडकर विश्विद्यालय में संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री उषा ठाकुर ने जयस को देशद्रोही संगठन बताकर संगठन को नष्ट करने की बात की है. उन्होंने जयस कार्यकर्ताओं के खिलाफ लोगों को भड़काने, सामाजिक अशांति फैलाने एवं संविधान का उलंघन कर राष्ट्रीय एकता अखंडता को समाप्त कर आदिवासियों की भावनाओं को आहत पहुंचाया है, जिसकी पूरा आदिवासी समाज निंदा करता है.

जयस संगठन के पदाधिकारी इंद्रपाल मरकाम ने ईटीवी भारत को बताया कि उषा ठाकुर के इस निंदनीय बयान का प्रभाव होने वाले उपचुनाव में पड़ेगा. जयस आज कैबिनेट मंत्री उषा ठाकुर के खिलाफ अजाक्स थाना में एससी एसटी एक्ट में तहत मामला भी दर्ज कराएगी.

Last Updated : Sep 21, 2020, 7:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details