डिंडौरी।रविवार को जबलपुर कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी ने डिंडौरी जिले का दौरा किया. जहां कमिश्नर महेश चंद्र ने शहपुरा विधानसभा क्षेत्र में हो रहे मनरेगा के कार्यों, क्वॉरेंटाइन सेंटरों और गेहूं खरीदी केंद्रों का निरीक्षण जिला कलेक्टर, एसपी, सीएमएचओ सहित अन्य विभागों के अधिकारियों के साथ किया. कमिश्नर के इस दौरे के बाद कई लोग इस पर सवाल भी उठा रहे हैं. लोगों का कहना है कि डिंडौरी जिला ग्रीन जोन में है, ऐसे में जबलपुर रेड जोन से अधिकारियों का जिले में प्रवेश करना कोरोना संक्रमण को बढ़ावा देना है. जबकि कार्यों की समीक्षा वीडियो कॉफ्रेंसिंग के जरिए भी हो सकती है. बता दें कि जबलपुर में हर रोज कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ रही है, जो फिलहाल पॉजिटिव केस 92 है और 1 की मौत हो चुकी है.
कमिश्नर के दौरे से हर कोई हैरत में
इस मामले को लेकर जब ईटीवी भारत ने जबलपुर कमिश्नर महेश चंद्र चौधरी से बात की तो उनका कहना था कि मॉनिटिरिंग करने में कोई बंधन नही है. हैरत की बात है कि एक ओर जहां खुद कमिश्नर ने कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर जबलपुर की स्थिति को गंभीर बताया और डिंडौरी जिले को इससे बेहतर बताते हुए तारीफ की, तो क्या जरूरत थी कमिश्नर जबलपुर को रेड जोन से निकल कर अन्य सुरक्षित जिलों में जाने की.
सावधानी या लापरवाही