मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

दो दिवसीय दौरे पर डिंडौरी पहुंचे जबलपुर सीसीएफ, अधिकारियों और कर्मचारियों से की चर्चा - Dindori Forest Department

डिंडौरी वन विभाग के जबलपुर सीसीएफ आरडी मेहला अपने दो दिवसीय दौरे पर डिंडौरी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने वन विभाग डिंडौरी के सामान्य और उत्पादन ऑफिस का निरीक्षण किया किया और अधिकारियों को जरूरी निर्देश दिए. पढ़िए पूरी खबर...

ccf-reaches-dindori-on-two-day-tour
दो दिवसीय दौरे पर डिंडौरी पहुंचे जबलपुर सीसीएफ

By

Published : Sep 24, 2020, 4:02 PM IST

Updated : Sep 24, 2020, 4:33 PM IST

डिंडौरी।वन विभाग के जबलपुर सीसीएफ आरडी मेहला अपने दो दिवसीय दौरे पर डिंडौरी पहुंचे. डिंडौरी पहुंचने के दौरान सीसीएफ जबलपुर के द्वारा वन विभाग डिंडौरी के सामान्य और उत्पादन ऑफिस का निरीक्षण किया गया. महीनों से लकड़ी परिवहन का भुगतान न होने से परेशान ट्रक एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने भी आरडी मेहला से मुलाकात की. ट्रक एसोसिएशन के सदस्यों ने बताया कि 15 ट्रक मालिकों ने टेंडर के तहत जलाऊ और लट्ठे का परिवहन बीते 6 माह पूर्व किया था, जिसका भुगतान अनुमानित एक से डेढ़ करोड़ के करीब वन विभाग के उत्पादन मंडल द्वारा नहीं किया गया.

समस्या सुनने के बाद सीसीएफ जबलपुर ने कहा कि वे भोपाल जाकर इस मामले में वरिष्ठ अधिकारियों से बात करेंगे और सभी का भुगतान करवा दिया जाएगा.

डिंडौरी पहुंचे जबलपुर सीसीएफ

इसके अलावा सीसीएफ जबलपुर ने सामान्य वन मंडल एवं उत्पादन वन मंडल के अधिकारियों एवं कर्मचारियों से मुलाकात की है. इस दौरान मौदानी अमले के साथ भी उन्होंने चर्चा की. सीसीएफ जबलपुर ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में बताया कि हमारे यहां दो वनमंडल हैं, एक प्रोडक्शन और दूसरा सामान्य. उन्होंने अधिकारी कर्मचारियों से चर्चा कर कमियों को दूर करने के आवश्यक दिशा-निर्देश दिए हैं.

Last Updated : Sep 24, 2020, 4:33 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details