मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश ने किसानों के चेहरे पर बिखेरी मुस्कान, तो मक्के की फसल में लगने वाले कीट ने बढ़ाई मुश्किल - डीएफओ की हिदायत

प्रदेश के डिंडोरी जिले में बीते दिनों हुई अच्छी बारिश के चलते किसानों ने रोपा लगाना तेज कर दिया है.

फसल की रोपाई करते किसान

By

Published : Aug 6, 2019, 9:35 PM IST

डिंडोरी। जिले में बारिश होने के साथ ही किसानों के चेहरे भी खिल गए. आदिवासी जिले डिंडौरी में कुल दो लाख चार हजार हेक्टेयर भूमि पर धान, मक्का, कोदो-कुटकी की खेती की जाती है. लेकिन इस बार मक्के की फसल में एक नए किस्म का कीट फॉल आर्मीवर्म ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं.

फसल की रोपाई करते किसान
डिंडोरी जिले में बीते दिनों हुई अच्छी बारिश से किसानों ने फसल की रोपाई तेज कर दी है. डिंडौरी जिले के कृषि विभाग के एसडीओ का कहना है कि अभी जो बारिश हो रही है उसमें अब तक 561 एमएम वर्षा हो चुकी है, इससे सबसे बड़ा फायदा यह है जो किसान अब तक रोपा नहीं लगा पाए थे वह अब लगा रहे हैंयहां खरीफ में 2 लाख 4000 हेक्टर रकवा है इसमें सबसे ज्यादा 83000 हेक्टर में धान की खेती की जाती है और बाकी में 28000 हेक्टर में मक्के की फसल लगाई जाती है. 31 हजार हेक्टर में किसान कोदो कुटकी की खेती करते हैं, प्राय सभी में बोहनी हो चुकी है, राम तिल की बोहनी अभी- अभी चालू हुई है जो रक्षाबंधन के अंत तक होती है.


डीएफओ का कहना है कि सभी किसानों को मक्के की फसल में लगने वाले कीट को लेकर सावधान रहने की हिदायत दी गई है. मक्के की फसल में लगने वाले कीट को फॉल आर्मीवर्म बोलते हैं इसके लिए जिला स्तर से कमेटी भी बनाई है, जो किसानों को तो सलाह दे रही हैं, साथ ही कृषि विभाग अपने स्टाफ के माध्यम से लगातार किसानों को फसल का निरीक्षण करने की सलाह दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details