इंदौर। पलासिया थाना क्षेत्र में मानव तस्करी से संबंधित मामला सामने आया है. जहां एक पीड़िता ने उसके साथियों पर थाने में जबरन देह व्यापार का मामला दर्ज करवाया है. आरोप है कि उत्तर प्रदेश की रहने वाली युवती से इंदौर की युवती और उसके साथियों ने देह व्यापार करवाया. आरोपियों ने पीड़िता को झाड़ू पोछे की नौकरी के नाम पर शहर में बुलवाया और उसके बाद उसे देह व्यापार में धकेल दिया. फिलहाल पूरे मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है वहीं पलासिया थाना प्रभारी संजय सिंह बेस के मुताबिक मुरादाबाद उत्तर प्रदेश की रहने वाली 21 साल की युवती की शिकायत पर गुड़िया निवासी मुंबई ,आफरीन और अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. (indore crime news)
Indore Crime News: उत्तप्रदेश की युवती से इन्दौर में करवाया देह व्यापार, मामला दर्ज कर कार्रवाई मे जुटी पुलिस - indore letest news
MP News: इन्दौर में लगातार देह व्यपार के मामले सामने आ रहे है, इसी कड़ी में एक पीड़िता ने इंदौर के पलासिया पुलिस के पास पहुंची और पलासिया पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर 3 लोगों के खिलाफ मानव तस्करी सहित विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर काफी बारीकी से जांच पड़ताल शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार आरोपी दूशरे राज्यों से लड़कियों को झांसे में लेकर देह व्यापार में धकेल देते है. आरोपी पूर्व में भी पुलिस गिरफ्त में आ चुके है. (indore crime news) (up girl in mp) (mp police action) (indore crime news up girl)
देह व्यापार का सिंडीकेट: जानकारी के मुताबिक आरोपी गुड़िया, पीड़ित लड़की को मुंबई में मिली थी. वहां नौकरी के बहाने उसे बुलाया गया, जहां देह व्यापार के लिए उसे तैयार किया गया. इसके बाद पीड़िता को इंदौर में आफरीन के पास भेज दिया गया. मामले को लेकर पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आफरीन और गुड़िया से कई लड़कियां जुड़ी हुई है. जिन्हें पश्चिम बंगाल और अलग-अलग जगह से नौकरी का झांसा देकर बुलाया जाता था. आरोपियों के चंगुल में फंसी लड़कियां बाहर निकल नहीं पाती और उन्हें देह व्यापार में धकेल दिया जाता है. जानकारी के अनुसार आफरीन पूर्व में खजराना और विजय नगर में पुलिस गिरफ्त में आ चुकी है. ड्रग पैडलर में भी उसका नाम सामने आया है. फिलहाल पुलिस पीड़िता के बयानों के आधार पर आगे जांच की बात कर रही है. (MP News) (up girl in mp) (mp police action) (indore crime news up girl)