डिंडौरी। जिले के समनापुर जनपद क्षेत्र की ग्राम पंचायत लदवानी की महिलाओं ने प्रधानमंत्री उज्जवला योजना के तहत बांटे गए गैस कनेक्शन के बदले वसूली करने का आरोप लगाया है. जनसुनवाई में पहुंची महिलाओं ने बताया कि दर्जनों महिलाओं से तीन सौ रुपये प्रति कनेक्शन अवैध वसूली की जा रही है. आरोपी के खिलाफ लिखित शिकायत देकर महिलाओं ने कार्रवाई की मांग की है.
डिंडौरी: उज्जवला योजना में अवैध वसूली की शिकायत करने जनसुनवाई में पहुंची महिलाएं - लिखित शिकायते
जिले में मंगलवार के दिन जिला कलेक्ट्रेट में लगने वाली जनसुनवाई में दो बड़े मामले सामने आए. जिनके द्वारा कलेक्टर को लिखित शिकायते दी गई हैं.
जिला कलेक्ट्रेट में लगने वाली जनसुनवाई में दो बड़े मामले सामने आए
वही दूसरा मामला शासकीय चंद्र विजय महाविद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों का सामने आया है, जिन्हें हॉस्टल में जगह नहीं दी जा रही है. छात्रों का कहना है कि पूर्व में स्नातक से स्नात्कोत्तर की सीटें उपलब्ध थी, लेकिन इस वर्ष नहीं हैं. जिसके चलते उन्हें अपने दूर दराज के गांव से आकर पढ़ाई करनी पड़ रही है, जिसके चलते उन्हें आर्थिक और समय दोनों की हानि हो रही हैं. जिसके चलते पीजी सीटों में पढ़ने वाले छात्रों ने हॉस्टल में सीटें बढ़ाने की मांग को लेकर नहै.