मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

11 महीनों से जंजीरों में कैद युवक, जीजा ने बनाया था बंधक - dindori latest news

डिंडौरी जिले में एक युवक को बीते 11 माह से उसके ही जीजा ने बंधक बनाकर रखा है. मामले में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई के निर्देश दिए हैं.

imprisoned-in-chains-for-11-months
11 माह से जंजीरों में किया कैद

By

Published : Dec 24, 2019, 8:47 AM IST

डिंडोरी। कोतवाली क्षेत्र के लुकामपुर गांव में एक युवक को बंधक बनाने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि युवक को उसके जीजा ने ही पिछले 11 माह से बंधक बना कर रखा है. मामले की जानकारी लगते ही अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव कुमार ने कोतवाली पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं.

11 माह से जंजीरों में कैद

दरअसल युवक शहर के एक होटल में काम करता था, लेकिन उसके जीजा ने होटल में जाकर विवाद किया और उसे ले जाकर जंजीरों में कैद कर दिया. ग्रामीणों की माने तो युवक बिल्कुल ठीक है और पहले काम भी करता था, लेकिन उसके जीजा ने जमीन के लिए उसे को पागल बनाकर बंधक बना दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details