डिंडौरी। जिले में एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है, जहां लॉकडाउन के चलते मुख्यालय से लगे मुड़की चौराहे पर जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा को लेकर चूक की गई थी. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने प्रमुखता से दिखाई थी. जिसके बाद चौराहे पर ना सिर्फ बैरिकेड्स लगाए गए बल्कि पुलिस बल भी तैनात किया गया.
ईटीवी भारत की खबर का असर, मुड़की चौराहे पर पुलिस बल तैनात - mudki square in dindori
एक बार फिर ईटीवी भारत की खबर का असर देखने को मिला है. डिंडौरी से 4 किलोमीटर दूर मुड़की तिराहा पर लॉकडाउन के बाद भी कोई बैरिकेड्स नहीं लगाए गए. जिसकी खबर ईटीवी भारत ने दिखाई. अब पुलिस बल भी तैनात किया गया.
बता दें कि इस चौराहे से अनूपपुर और शहडोल जिला आसानी से आवागमन किया जा सकता था और लोगों के आवागमन से जिले में कोरोना वायरस का संक्रमण फैल सकता था. डिंडौरी मुख्यालय से महज 4 किलोमीटर दूर मुड़की तिराहा में बनी पुलिस सहायता केंद्र डिंडौरी कई सालों से बंद है. इस चौराहे पर कोई भी पुलिस बल तैनात नहीं है, हालांकि समय-समय पर पुलिस गश्त कर रही है जो नाकाफी है. ग्रामीणों की माने तो मुड़की के रास्ते लोग आसानी से डिंडौरी से अनूपपुर और शहडोल की तरफ जा सकते थे, क्योंकि यहां दूर-दूर तक पुलिस बैरिकेड्स नहीं थे.