मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लीज खत्म होने के बाद भी हो रहा अवैध क्रेशर का संचालन, प्रशासन बेखबर

डिंडौरी जिले के मोहतरा ग्राम के पौड़ी में लीज समाप्त होने के बाद भी अवैध तरीके से क्रेशर का संचालन किया जा रहा है. जिस पर खनिज विभाग ने अब तक कोई कार्रवाई नहीं की है.

Illegal crusher operations even after the lease ends
लीज खत्म होने के बाद भी हो रहा अवैध क्रेशर का संचालन

By

Published : Nov 19, 2020, 9:01 AM IST

डिंडौरी। डिंडौरी जिले में मोहतरा ग्राम के पौड़ी में दो साल पहले लीज समाप्त हो जाने के बावजूद क्रेशर संचालक गिट्टियां की तुड़ाई करवा रहा है. क्रेशर संचालक की दबंगई के चलते खनिज विभाग कोई कार्रवाई महीं कर रहा है. वहीं पास बन रहे जलाशय में भी इस क्रेशर के अवैध संचालन से खासा असर पड़ रहा है.

लीज खत्म होने के बाद भी हो रहा अवैध क्रेशर का संचालन

जिले के ग्राम मोहतरा के पौड़ी में संचालित गिट्टी क्रेशर की लीज वर्ष 2018 में समाप्त हो चुकी है. बीते दो वर्षों से यह क्रेशर नियम विरुद्ध संचालित किया जा रहा है. बावजूद इसके खनिज विभाग ने इस अवैध क्रेशर को सील करने की कार्रवाई नहीं की है. पर्यावरण प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड की गाइड लाइन का भी पालन क्रेशर मालिक के द्वारा नहीं किया जा रहा है. क्रेशर के आसपास न तो पौधरोपण किया गया है और न ही क्रेशर से निकलने वाले धूल डस्ट को कवर अप किया जा रहा है.

वहीं गिट्टी क्रेशर से निकाली जा रही गिट्टी को किस जगह अब तक खपाया जा रहा था यह जांच विषय है. इस मामले में जल संसाधन विभाग के ठेकेदार के सुपर वाइजर बलभद्र शर्मा का कहना है कि यदि क्रेशर संचालित है तो खनिज विभाग को तत्काल इस पर कार्रवाई करना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details