डिंडौरी। जिले के शहपुरा थाना अंतर्गत सुहगी गांव में एक पति ने अपनी पत्नी को धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया है. घटना के बाद पूरे गांव में भय का माहौल बना हुआ है. वहीं पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
पति ही बना कातिल, चरित्र शंका में पत्नी को उतारा मौत के घाट - पुलिस ने आरोपी पति को गिरफ्तार किया
चरित्र शंका में पति ने पत्नी को धारदार हथियार हमला कर हत्या कर दी है. वहीं पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
पति ही बना कातिल
घटना शहपुरा थाना अंतर्गत सुहगी गांव का है, जहां के निवासी मैकू बनवासी अपनी पत्नी मत्तो बाई के चरित्र पर संदेह करता था. देर रात पत्नी कहीं बाहर गई हुई थी, इसी बात को लेकर पति-पत्नी के बीच वाद विवाद हो गया. विवाद इतना बढ़ गया कि पति ने शराब के नशे में आकर पत्नी की धारदार हथियार से हत्या कर दी.
हमला इतना गंभीर था कि मत्तो बाई ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.