डिंडौरी। जिले के गाड़ासरई थाना क्षेत्र में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां चरित्र संदेह को लेकर पति ने पहले तो कुल्हाड़ी से पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और फिर खुद को आग लगा लिया. आरोपी पति की चीख-पुकार सुनकर लोगों ने उसे गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पहले पति ने पत्नी को उतारा मौत के घाट, फिर आग लगाकर की खुदकुशी - मौत
डिंडौरी में चरित्र पर संदेह को लेकर पति ने कुल्हाड़ी से पहले तो अपनी पत्नी को मौत के घाट उतार दिया, फिर इसके बाद खुद को आग लगाकर खुदकुशी कर ली. पुलिस मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है.
घटना की जानकारी लगते ही गाड़ासरई पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है. इस मामले में एसपी ने बताया कि आरोपी पति अपनी पत्नी के चरित्र को लेकर शक करता था और इसी बात को लेकर आए दिन दोनों के बीच विवाद होता रहता था. बीती रात विवाद इतना बढ़ा कि कुल्हाड़ी से हमला कर उसने पत्नी को मौत के घाट उतार दिया और घटना को अंजाम देने के बाद खुद के शरीर पर मिट्टी का तेल डालकर आत्महत्या करने की कोशिश की. उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई. पुलिस ने घटनास्थल से खून से सनी कुल्हाड़ी को बरामद कर लिया है. पुलिस ने मिट्टी तेल का डिब्बा और अन्य सबूत भी बरामद कर घर को सील कर दिया है. वहीं इस घटना के बाद गांव में दहशत और सनसनी का माहौल बना हुआ है.