मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी के संजय निकुंज उद्यान में कटे हुए पेड़ों की जांच करने पहुंची उद्यानिकी विभाग की टीम - Sanjaynikunj Udyan

डिंडौरी के संजयनिकुंज उद्यान में बीते माह हुई सैकड़ो पेड़ों की कटाई को लेकर जबलपुर से तीन सदसीय जांच टीम डिंडौरी पहुंची ,मामले की जांच रिपोर्ट भोपाल हेड ऑफिस उद्यानिकी विभाग भेजी जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी .

डिंडौरी पहुंची उद्यानिकी विभाग की टीम

By

Published : Sep 23, 2019, 11:55 PM IST

डिंडौरी। शहर के संजयनिकुंज उद्यान से लाखों रुपए की कीमत के पेड़ नियमों को ताक पर रखकर काटे जाने का मामला सामने आया था. मामले में उद्यानिकी विभाग के सहायक उद्यानिकी अधिकारी एसके लोध ने जबलपुर संभाग के संयुक्त संचालक को लिखित में शिकायत की थी.

डिंडौरी पहुंची उद्यानिकी विभाग की टीम

शिकायत के बाद जबलपुर से उद्यानिकी विभाग की तीन सदस्यीय टीम दो दिवसीय दौरे पर डिंडौरी पहुंचकर मामले की जांच शुरु की. जांच में तहत 81 पेड़ों को काटे जाने की बात सामने आई है. मामले की पूरी रिपोर्ट संयुक्त संचालक द्वारा उद्यानिकी विभाग के हेड ऑफिस भोपाल में भेजी जाएगी.

विभाग के अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक बीते कुछ माह में नियमो को दरकिनार कर उद्यान संजय निकुंज के अधीक्षक ने ठेकेदार से साथ गांठ कर लाखो की कीमत के सैकड़ो यूकीलिप्टिस के पेड़ कटवा कर बेच दिए थे. जिसकी जानकारी ना तो अधिकारियों को दी गई और न ही निविदा प्रकाशित की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details