मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डेढ साल से बहिष्कार का दंश झेल रहा है ये परिवार, सरकार से लगाई न्याय की गुहार - Tugalki farman

आदिवासी जिले डिंडौरी के नएगांव में कथित समाज के हुक्मरानों ने एक परिवार का तकरीबन डेढ़ साल से गांव से बहिष्कार कर हुक्का पानी बंद किया हुआ है. इतने लंबे वक्त से परेशानी झेल रहा परिवार ने अब सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित परिवार ने सरकार से लगाई गुहा

By

Published : Jun 16, 2019, 12:36 PM IST


डिंडौरी। कथित समाज के ठेकेदारों ने परिवार को गांव से बहिष्कार कर उसका तकरीबन डेढ साल से हुक्का पानी बंद किया हुआ है. जिसके चलते परिवार इतने लंबे वक्त से परेशानियों से जूझ रहा है. आलम ये है कि गांव का कोई भी व्यक्ति परिवार के किसी भी सदस्य से बात नहीं करता है और परिवार को डायन के ताने दिये जाते हैं. वहीं पीड़ित परिवार ने सरकार से न्याय की गुहार लगाई है.

पीड़ित परिवार ने सरकार से लगाई गुहार

इतना ही नहीं हुक्मरानों ने ग्रामवासियों को आदेश दिया हुआ है कि अगर इस परिवार के किसी भी सदस्य से गांव का कोई भी सदस्य अगर बातचीत करता है या फिर उसके पारिवारिक कार्यक्रम में जाता है. तो उसे समाज से पानी हुक्का पानी बंद कर दिया जाएगा. जिसके चलते डर की वजह से कोई भी लोग इस परिवार से बात तक नहीं करता है.

मामले में जिला महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्याम कुमार सिंगौर का कहना है कि जल्द ग्रामीणों को समझाइश दी जाएगी कि वो पीड़ित परिवार के साथ दुर्व्यहार न करे नहीं तो आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जायेगी.

क्या था पूरा मामला ?
⦁ मामला 7 फरवरी 2018 डिंडौरी कोतवाली क्षेत्र के नएगांव का है.
⦁ पीड़ित के छोटे भाई की बेटी की मौत कुएं में डूबने से हुई थी.
⦁ गांववालों ने बच्ची की मौत का जिम्मेदार घर के बड़े भाई की पत्नी को ही जिम्मेदार ठहराया था.
⦁ ग्रामीणों ने पीड़ित महिला पर डायर का आरोप लगाया था.
⦁ कथित समाज के ठेकेदारों ने पीड़ित महिला के खिलाफ थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी .
⦁ जिसकी पेशी कर पीड़ित परिवार आज भी परेशान हो रहा है.
⦁ डेढ साल से समाज की उपेक्षा और पेशी झेलकर पीड़ित परिवार की आर्थिक हालत खराब हो चुकी है.
⦁ गांव में भी उन्हें किसी भी तरह का काम नहीं दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details