डिंडौरी। बीते तीन घंटों से डिंडौरी नगर सहित आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश हो रही है. बारिश के चलते जहां नदी नाले उफान पर है, तो वहीं डिंडौरी नगर के कुछ वार्ड भी जलमग्न हो चुके हैं. हालात यह है कि वार्ड क्रमांक 5 के किशोरी मोहल्ला में लोगों के घरों में बारिश का पानी घुस गया है और कुछ घर जलमग्न हो गए हैं और सड़कें भी डूब चुकी हैं. लोग अब बारिश के रुकने का इंतजार कर रहे हैं.
डिंडौरी में तेज बारिश के चलते जलमग्न हुए घर, लोग परेशान
डिंडौरी नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 5 के किशोरी मोहल्ला में घरों में बारिश का पानी घुस गया है, जिसे घरों से निकालने के लिए लोग मशक्कत कर रहे हैं, वहीं लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
बता दें नगर परिषद डिंडौरी के द्वारा बारिश के पहले डिंडौरी के 15 वार्डों का दौरा कर उन वार्डों को चिन्हित किया था जहां हर साल जल भराव की स्थिति निर्मित होती थी. उन वार्डो में तेजी से काम भी चालू किया गया था, लेकिन इसके बाद भी वार्ड नंबर 5 के किशोरी मोहल्ले के हनुमानजी मंदिर से लगे घरों और दुकानों में बारिश का पानी घुस गया, जिसका वीडियो भी तेजी से वायरल हो रहा है.
घर, सड़क, दुकान, कुंआ सभी बारिश के पानी से जलमग्न हो गए हैं. वहीं अब वार्डवासी बारिश के थमने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि घरों से पानी निकाला जा सके. वहीं बारिश ने लोगों की मुसीबत और भी ज्यादा बढ़ा दी है घर में रखा सारा सामान जलमग्न हो चुका है.