मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

बारिश का कहर: घरों में घुसा पानी, जिले से टूटा कई इलाकों का संपर्क - डिंडौरी न्यूज

भारी बारिश की वजह से डिंडौरी जिले की नदियां उफान पर हैं. साथ ही डिंडौरी-अमरकंटक मार्ग बीते काफी समय से जाम है.

dindori
बारिश ने मचाई तबाही

By

Published : Aug 18, 2020, 4:46 PM IST

डिंडौरी। इन दिनों मध्यप्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है. डिंडौरी में भी भारी बारिश से नर्मदा नदी का जल स्तर बढ़ गया है. वहीं बारिश के चलते बजाग जनपद क्षेत्र में कई मकान जलमग्न हो गए हैं, जिसके चलते लोगों का भारी नुकसान हुआ है. डिंडौरी की नर्मदा नदी, समनापुर की खरमेर नदी, बजाग की चकरार नदी और गोरखपुर की सिवनी नदी उफान पर हैं.

बारिश ने मचाई तबाही

डिंडौरी जिले के बजाग, करंजिया, शहपुरा, मेहदवानी सहित कई इलाकों में तेज बारिश रात से हो रही है. झमाझम बारिश से जहां किसानों की मक्के की फसल बर्बाद हो गई है, वहीं कई क्षेत्रों का सड़क संपर्क नदी-नाले में पानी भर जाने से टूट गया है. डिंडौरी में नर्मदा का जल स्तर लगातार बारिश के चलते बढ़ रहा है. बजाग जनपद क्षेत्र में तेज बारिश से कई घरों में पानी घुस गया है. बारिश अभी लगातार जारी है, जिससे नुकसान बढ़ने की संभावना है. बारिश के चलते पुलिसबल सभी पुल पर एहतियात के तौर पर तैनात कर दिया गया है. बजाग की चकरार नदी उफान पर है.

जानकारी के मुताबिक डिंडौरी-अमरकंटक मार्ग बीते काफी समय से जाम है. करंजिया थाना क्षेत्र के गोरखपुर मुख्यमार्ग में पानी भरा हुआ है, जिसके चलते आवागमन पूरी तरह से बाधित है. वहीं आमजनता की माने तो ऐसे हालात कई सालों बाद देखने को मिले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details