मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डिंडौरी में हड़ताल पर हम्माल-पल्लेदार, मजदूरी नहीं मिलने से हैं नाराज - मजदूरी का पूरा भुगतान न मिलने से नाराज हम्माल

डिंडौरी में नागरिक आपूर्ति निगम के निगवानी गोदाम पर मजदूरी नहीं मिलने से नाराज पल्लेदारों और हम्मालों ने हड़ताल शुरू कर दी है.

Hammal-palledar strike in Dindori due to non-payment of wages
डिंडौरी में हम्माल-पल्लेदार हड़ताल पर

By

Published : Apr 28, 2020, 1:28 PM IST

डिंडौरी। डिंडौरी में एफसीआई के निगवानी स्थित गोदाम पर पल्लेदारों और हम्मालों ने हड़ताल कर दी है. उनका आरोप है कि ठेकेदार उन्हें पूरी मजदूरी नहीं दे रहा है और अधिकारी भी इनसे काम अपनी सुविधा अनुसार ही करा रहे हैं, लेकिन भुगतान के समय वे भी साथ नहीं दे रहे. ऐसे में हम्मालों ने अपनी मांगों को लेकर हड़ताल पर जाना ही उचित समझा. जिस पर विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा कि अगर हम्मालों का पैसा किसी ने खाया तो बख्शा नहीं जाएगा, साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री से हम्मालों का बीमा कराने की मांग की है.

पूरा मामला नागरिक आपूर्ति निगम के निगवानी गोदाम का है, जहां ठेके पर ट्रकों से लोडिंग-अनलोडिंग कराया जाता है. जहां परिवहनकर्ता सरकार से प्राप्त निर्धारित हम्माली में गड़बड़ी कर रहे हैं. आपूर्ति निगम के गोदामों पर जिन हम्मालों और पल्लेदारों ने हड़ताल की है, उनकी संख्या लगभग 90 से 100 है. यहां काम करते हम्माल जो लगातार विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से ठेकेदार द्वारा हम्माली न दिए जाने के कारण परेशान हैं. पीडीएस का उन्हें 2 महीने से ठेकेदार ने भुगतान नहीं किया है, जो लगभग 2 लाख रूपए ठेकेदार पर बकाया है.

हम्मालों ने कहा है कि जब तक पूरा भुगतान नहीं मिल जाता, वे काम नहीं करेंगे. इस पूरे मामले में क्षेत्रीय विधायक ओमकार सिंह मरकाम ने कहा है कि जानकारी मीडिया के माध्यम से मिली है और वे मौके पर जाकर हम्मालों से बात करेंगे. हम्माल ऐसे समय में काम कर रहे हैं, जब देश में कोरोना वायरस फैला है. हम्मालों को पूरी मजदूरी मिले, इसको लेकर वे अधिकारी से बात करेंगे. साथ ही मुख्यमंत्री से हम्मालों-पल्लेदारों का बीमा करवाने की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details