डिंडौरी। जिले के कई इलाकों में जोरदार बारिश के साथ ओले गिरे. ओलावृष्टि से गेहूं, चना, मटर, मसूर की फसल को काफी नुकसान हुआ है. ओलावृष्टि के चलते लोग अपने- अपने घरों में छिपे रहे. ओले सामान्य से अधिक वजन के थे.
डिंडौरी के कई इलाकों में आंधी- तूफान के साथ गिरे ओले, फसलों को हुआ भारी नुकसान
रविवार को डिंडौरी जिले के कई इलाकों में आंधी- तूफान के साथ जोरदार बारिश हुई. इस दौरान हुई ओलावृष्टि से गेहूं, मसूर, मटर और चने की फसलों को काफी नुकसान हुआ है.
डिंडौरी में हुई ओलावृष्टि
जिस समय ओले गिरने शुरू हुए, उस समय सड़क पर लोगों की अधिक आवाजाही थी. ओले से बचने के लिए लोगों में भगदड़ मच गई. वहीं शहर में ओलों से अधिक नुकसान नहीं हुआ, लेकिन ग्रामीण इलाकों में फसल को भारी क्षति होने की बात कही जा रही है. सबसे ज्यादा नुकसान गेहूं, मसूर, मटर और चने की तैयार फसलों को हुआ हैं. इस ओलावृष्टि से सब्जी की खेती को भी काफी नुकसान पहुंचा है.