मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

लोक कला के जरिए कोरोना से बचाव का संदेश, स्कूली छात्राओं ने दी शानदार प्रस्तुति

डिंडौरी जिले के शासकीय स्कूल नरिया की छात्राएं अब पूरे जिले में मशहूर हो रही हैं. इन छात्राओं की क्षेत्रीय भाषा में कोरोना वायरस के प्रति जागरूकता कार्यक्रमों की प्रस्तुति की तारीफ सभी जगह हो रही है. इसी कड़ी में डिंडौरी यातायात पुलिस ने भी जिला मुख्यालय पर इन छात्राओं के कार्यक्रम का आयोजन कराया.

government-school-naria-students-spreading-awareness-corona-virus
लोक कला के जरिए कोरोना से बचाव का संदेश

By

Published : May 3, 2020, 8:02 PM IST

डिंडौरी। कोरोना महामारी से बचाव को लेकर शासन-प्रशासन तरह-तरह के उपाय कर लोगों को जागरूक कर रहा है. इसी से प्रेरणा लेकर नरिया शासकीय स्कूल की छात्राओं ने कोरोना वायरस से बचाव के लिए लोकगीत तैयार किया है. जिस पर म्यूजिक के साथ डांस के जरिए लोगों को घरों में रहने के लिए मोटिवेट भी कर रही हैं.

लोककला के जरिए कोरोना से बचाव का संदेश

पहले छात्राएं अपने आस-पास के गांव में प्रस्तुतियां देती थीं. उनके इस जज्बे को देख डिंडौरी यातायात प्रभारी राहुल तिवारी ने उनकी टीम से संपर्क किया और शहर में जागरूकता कार्यक्रम करने की बात कही. जिसके बाद छात्राओं ने अपनी टीम के साथ शहर के अवंतीबाई चौक पर शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत किया.उनकी इस शानादार प्रस्तुति के एसपी भी मुरीद हो गए और उन्होंने सभी को सांत्वना पुरस्कार दिया.

ये आदिवासी बाहुल्य जिला है. कोरोना के बारे में जानने के लिए लोगों को उनकी क्षेत्रीय भाषा में जानकारी देना बेहद जरूरी है. जिससे ज्यादा से ज्यादा इस बीमारी से बचाव हो सके. लिहाजा इन छात्राओं ने फैसला किया है कि वो संकट की इस घड़ी में लोगों को जागरूक करेंगी.

छात्राओं की इस पहल की सब खूब सराहना कर रहे हैं. क्षेत्रीय भाषा में उनके गीत, लोक नृत्य और वाद्य यंत्रों के बेहतरीन तालमेल ने लोगों का मन मोह लिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details