मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

नवोदय स्कूल की छात्रा की मौत का गरमाया मुद्दा, गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने किया प्रदर्शन - नवोदय स्कूल की छात्रा की खुदकुशी की जांच

नवोदय स्कूल की छात्रा की खुदकुशी मामले की जांच की मांग करते हुए गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया. यूनियन के पदाधिकारियों ने प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Gondwana Student Union protested in dindori

By

Published : Jul 26, 2019, 12:00 AM IST

डिंडौरी। नवोदय स्कूल में छठवीं क्लास की छात्रा की कथित आत्महत्या का मामले में गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने विरोध प्रदर्शन किया. गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन के छात्र सड़कों पर उतरकर जमकर नारेबाजी की. उन्होंने मामले में दोषियों को फांसी की मांग कर रहे हैं.

बाबा भीमराव अंबेडकर की तख्तियां लेकर कलेक्ट्रेट पहुंचे छात्रों ने जमकर नारेबाजी की. छात्र संगठन नवोदय विद्यालय में छात्रा की आत्महत्या मामले में प्रिंसिपल को बर्खास्त करने की मांग कर रहा है. उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर उनकी मांग नहीं मानी गई तो वो सड़कों पर उतरकर आंदोलन और भूख हड़ताल करेंगे.

नवोदय स्कूल की छात्रा की मौत का गरमाया मुद्दा


गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने मुख्यमंत्री कमलनाथ के नाम तहसीलदार को ज्ञापन सौंपकर मामले में कार्रवाई की मांग की है. छात्र संगठन का कहना है कि छात्रा की मौत विद्यालय परिसर में हुई थी और मृतका की फर्जी सुसाइड नोट के साथ स्टाफ के कर्मचारी की मिलीभगत की बात सामने आई है, इसके बावजूद प्रशासन मामले में सही तरीके से कार्रवाई नहीं कर रहा है.

छात्र संघठन का कहना है कि विद्यालय परिसर के अंदर शराब की बोतलें पड़ी हुई थीं, जिसकी जांच होनी चाहिए. गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने संस्था प्रमुख और समस्त स्टाफ के ट्रांसफर की मांग की है. गोंडवाना स्टूडेंट यूनियन ने उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में 11 आदिवासियों की निर्मम हत्या और 25 लोगों के घायल होने की मामले में आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details