डिंडौरी। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. दोनों ही बड़ी पार्टियां सभी उपचुनाव वाली सीटों पर एड़ी चोटी का जोर लगाने मैदान पर उतर आई हैं. वहीं क्षेत्रीय पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी इस अवसर को भुनाने का पूरा प्रयास करेगी, ताकि उपचुनाव के दौरान उनके खाते में कुछ सीटें आ सके. इसके लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक भी शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगा सिंह पट्टा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.
मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपने पूरे दमखम के साथ 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. इसके लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आवश्यक बैठकें भी कर रही हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगा सिंह पट्टा ने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आगामी उपचुनाव में 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतरेगी. इसके लिए प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी गई है.