मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

Madhya Pradesh By Election 2020 : गोंडवाना गणतंत्र पार्टी 22 सीटों पर लड़ेगी चुनाव

आगामी उपचुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी ने 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना लिया है. इसी कड़ी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगा सिंह पट्टा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

gondwana ganatantra party will contest 22 seats in dindori
राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगा सिंह पट्टा

By

Published : Sep 10, 2020, 10:23 AM IST

Updated : Sep 10, 2020, 11:12 AM IST

डिंडौरी। प्रदेश में होने वाले उपचुनाव को लेकर भाजपा और कांग्रेस ने अपनी कमर कस ली है. दोनों ही बड़ी पार्टियां सभी उपचुनाव वाली सीटों पर एड़ी चोटी का जोर लगाने मैदान पर उतर आई हैं. वहीं क्षेत्रीय पार्टी गोंडवाना गणतंत्र पार्टी भी इस अवसर को भुनाने का पूरा प्रयास करेगी, ताकि उपचुनाव के दौरान उनके खाते में कुछ सीटें आ सके. इसके लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी की बैठक भी शुरू हो चुकी है. इसी कड़ी में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगा सिंह पट्टा ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की है.

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी

मध्यप्रदेश में होने वाले उपचुनाव में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी अपने पूरे दमखम के साथ 22 सीटों पर चुनाव लड़ने का मन बना चुकी है. इसके लिए गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आवश्यक बैठकें भी कर रही हैं. ईटीवी भारत से खास बातचीत में गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगा सिंह पट्टा ने कहा कि गोंडवाना गणतंत्र पार्टी आगामी उपचुनाव में 22 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतरेगी. इसके लिए प्रत्याशियों की तलाश शुरू कर दी गई है.

राष्ट्रीय प्रवक्ता गंगा सिंह पट्टा

गोंडवाना पार्टी की नजर में बीजेपी और कांग्रेस की कथनी और करनी एक ही है. जो धन बल के दम पर चुनाव लड़ते है. गंगा सिंह पट्टा ने कहा कि देश की राजनीति मीडिया और माफिया के आधार पर चलता है. गोंडवाना गणतंत्र पार्टी जन बल के आधार पर चुनाव लड़ेगी, इसके परिणाम जो भी हो, लेकिन गोंडवाना गणतंत्र पार्टी उपचुनाव में अच्छा प्रदर्शन करेगी.

ये भी पढ़े-शिवराज उपचुनाव वाली 27 विधानसभा को देंगे 1 हजार करोड़ की सौगात, कांग्रेस का तंज- सिर्फ 'घोषणा वीर'

गंगा सिंह पट्टा ने कहा कि जनमानस की भावना होगी और बीजेपी-कांग्रेस का मोह भंग होगा. हम जनमानस की भावना का इंतजार करेंगे. बीजेपी और कांग्रेस एक सांप नाथ है, एक नागनाथ है. सपोर्ट करने पर दोनों ने डसने का काम किया है. इनके कारण ही गोंडवाना गणतंत्र पार्टी नीचे जा रही है, हमारे लोगों को धन का लालच देकर हमारी पार्टी को प्रभावित कर रहे हैं, ये दोनों पार्टी की कथनी और करनी एक ही है.

Last Updated : Sep 10, 2020, 11:12 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details