डॉक्टर की लापरवाही से काटना पड़ा बच्ची का हाथ, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - रयपुरा हाई स्कूल
डिंडौरी के शहपुरा थाना क्षेत्र में डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक बच्ची का हाथ काटने का मामले सामने आया है, जिसकी शिकायत बच्ची के पिता ने कलेक्टर से की है. कलेक्टर ने मदद करने का आश्वासन दिया है और सीएमएचओ को जांच के निर्देश दिए हैं.
डिंडौरी। डिंडौरी के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर ईश्वर ठाकुर की लापरवाही के चलते एक बच्ची का हाथ काटना पड़ा है. जिसकी शिकायत लेकर बच्ची का पिता मदद मांगने कलेक्टर के पास पहुंचा.
मामला रयपुरा हाई स्कूल का है, कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय आराधना झारिया स्कूल में गिर गई, जिसके बाद उसके हाथ फैक्चर हो गया. बच्ची को शिक्षक इलाज के लिए शहपुरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ईश्वर ठाकुर के द्वारा दिए गए इलाज के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद बच्ची को जबलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.