मध्य प्रदेश

madhya pradesh

ETV Bharat / state

डॉक्टर की लापरवाही से काटना पड़ा बच्ची का हाथ, कलेक्टर ने दिए जांच के आदेश - रयपुरा हाई स्कूल

डिंडौरी के शहपुरा थाना क्षेत्र में डॉक्टर की लापरवाही के चलते एक बच्ची का हाथ काटने का मामले सामने आया है, जिसकी शिकायत बच्ची के पिता ने कलेक्टर से की है. कलेक्टर ने मदद करने का आश्वासन दिया है और सीएमएचओ को जांच के निर्देश दिए हैं.

डॉक्टर की लापरवाही से काटना पड़ा बच्ची का हाथ

By

Published : Sep 17, 2019, 6:56 PM IST

Updated : Sep 17, 2019, 9:19 PM IST

डिंडौरी। डिंडौरी के शहपुरा थाना क्षेत्र अंतर्गत डॉक्टर की लापरवाही का मामला सामने आया है, जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ डॉक्टर ईश्वर ठाकुर की लापरवाही के चलते एक बच्ची का हाथ काटना पड़ा है. जिसकी शिकायत लेकर बच्ची का पिता मदद मांगने कलेक्टर के पास पहुंचा.
मामला रयपुरा हाई स्कूल का है, कक्षा 9वीं में पढ़ने वाली 15 वर्षीय आराधना झारिया स्कूल में गिर गई, जिसके बाद उसके हाथ फैक्चर हो गया. बच्ची को शिक्षक इलाज के लिए शहपुरा अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ईश्वर ठाकुर के द्वारा दिए गए इलाज के बाद बच्ची की तबीयत बिगड़ने लगी, जिसके बाद बच्ची को जबलपुर अस्पताल रेफर कर दिया गया.

डॉक्टर की लापरवाही से काटना पड़ा बच्ची का हाथ
जबलपुर के डॉक्टरों ने इलाज कर जानकारी दी की आराधना के हाथों में गेंग्रीन फेल गई है और जान बचाने के लिए उसका बाया हाथ काटना पड़ेगा, जिसके बाद उसका हाथ काटवा दिया गया. इस पूरे मामले की लिखित शिकायत बच्ची के पिता ने शहपुरा पुलिस से की, लेकिन पुलिस ने मामले को नजरअंदाज करते हुए कोई कार्रवाई नहीं की. इस मामले में कलेक्टर ने रवि झारिया को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है और जिला सीएमएचओ को पूरे मामले की जांच कर15 दिन में रिपोर्ट सौपने का निर्देश दिया है.
Last Updated : Sep 17, 2019, 9:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details