डिंडौरी। सामान्य सभा की बैठक नगर परिषद कार्यालय में आयोजित की गई. कांग्रेस पार्षदों ने बैठक में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों सहित भ्रष्टाचार के मुद्दे उठाए. इस दौरान कांग्रेस पार्षदों ने बैठक में 10 करोड़ की लागत से बने फिल्टर प्लांट की जांच की मांग की.
नगर परिषद की सामान्य सभा की बैठक, 10 करोड़ की लागत से बने फिल्टर प्लांट की जांच की मांग - Discussion about filter plant
डिंडौरी नगर परिषद कार्यालय में सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई. बैठक में करोड़ों रुपए के विकास कार्यों पर चर्चा की गई.
बैठक में कांग्रेस पार्षदों ने नगर में परिषद के नए भवन और मार्केट निर्माण के लिए स्थल का चयन जल्द किए जाने की मांग की. फायर ब्रिगेड में ट्रेंड कर्मचारियों की नियुक्ति किए जाने की मांग की, ताकि जानमाल को सुरक्षित किया जा सके.
कांग्रेस पार्षदों ने मुद्दा उठाया कि पहले से ही दो-दो फिल्टर प्लांट से शहर में पानी दिया जा रहा है, जबकि 10 करोड़ की लागत से नवीन फिल्टर प्लांट तैयार किया गया है. कांग्रेस पार्षदों ने फिल्टर प्लांट के निर्माण में भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है. इसके साथ ही शहर में बिछाई गई पाइप लाइन की समस्या भी आज दिन तक बनी हुई है, जिसमें से पानी जनता को नहीं दिया जा रहा है.